.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : माफिया कुंटू सिंह की 99 लाख की भूमि प्रशासन ने की जब्त


जीयनपुर के खर्रा रस्तीपुर गांव में 21 बीघा भूमि पर हुई कार्रवाई

जेल में बंद ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू पर दर्ज हैं 06 दर्जन मुकदमें

आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खर्रा रस्तीपुर गावं में माफिया कुंटू सिंह की 21 बीघा भूमि को प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर में जब्त करने की कार्रवाई की। बाजार में भूमि की कीमत 99 लाख 39 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। एसडीएम सगड़ी को भूमि का प्रशासक नियुक्त किया गया है। खेत की खड़ी फसल की प्रशासन निलामी करेगा। प्रशासन की कार्रवाई से मफिया के समर्थकों में हड़कंप मचा है। इसके पूर्व एक जुलाई व 11 अगस्त को भी प्रशासन ने माफिया की प्रापर्टी को जब्त किया था। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र स्व. रूद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासान ने उसके विरूद्ध कार्रवाई की। तहसीलदार सगड़ी विजेन्द्र कुमार उपाध्याय व लेखपाल अभिमन्यु के साथ राजस्व टीम तथा जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक संजय सिंह, उमेश सहित अन्य लोग मंगलवार को करीब तीन बजे खर्रा रस्तीपुर गांव पहुंचे। माफिया कुंटू सिंह की भूमि को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। गांव में डुग्गी पीट कर कार्रवाई की लोगों को जानकारी दी गई। इसके बाद प्रशासन ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर चौहद्दी में झंडी लगाई। गाटा संख्या 126 में कुंटू सिंह, उसकी पत्नी वंदना सिंह, भाभी किरन, भतीजे अभिषेक व कुलदीप के नाम से दर्ज 21 बीघा भूमि को प्रशासन ने जब्त किया। तहसीलदार ने बताया कि जब्त की गई पूरी संपत्ति का सर्किल रेट से 99 लाख 39 हजार 600 रुपये निर्धारित किया गया है। तहसीलदार ने बताया जब्त की गई भूमि का एसडीएम सगड़ी को प्रशासक नियुक्त किया गया है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि गैंगेस्टर के सरगना ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के विरूद्ध कुल 71 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या के 32 मुकदमा हैं, इसके साथ ही लूट, धमकी आदि के हैं। पूर्व विधायक की हत्या के आरोप में अभियुक्त कुंटू सिंह वर्तमान में जेल में बंद है। वह जेल से ही गिरोह का संचालन कर रहा है। कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व भी कुंटू सिंह पर 11 अगस्त को कार्रवाई कर छह करोड़ 47 लाख 99 हजार 402 रुपये की संपत्ति जप्त की गई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment