.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तंगहाली के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी


अतरौलिया थाना क्षेत्र के चनैता गांव में पेड़ से लटका मिला शव

आज़मगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के चनैता गांव निवासी बजरंगी यादव पुत्र सुखई उम्र लगभग 55 वर्ष सुबह तड़के ही घर से टहलने की बात कह कर निकला और प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित नहर के किनारे आम के पेड़ पर गले में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर लिया। गांव वाले सुबह जब टहलने के लिए निकले तो मृत अवस्था में बजरंगी को पेड़ पर लटकते हुए देखा तो शोर मचाया। आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतरवाकर थाने लाई एवं कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाई हैं और वह बड़े थे, लगभग एक वर्ष पूर्व दोनों लोग अलग-अलग रहने लगे। मृतक के पास केवल दो पुत्रियां हैं जिसमें एक की शादी हो गई है और एक अविवाहित है। उनके पास बहुत ही थोड़ी खेती बारी की जमीन है। परिवार में कमाने वाला वही एक सदस्य थे जो मजदूरी करते थे। परिवार का कहना है कि लड़की की शादी, मकान का निर्माण आदि बातों को लेकर बजरंगी हमेशा परेशान रहते थे । कॅरोना काल के दौरान लंबे समय तक मजदूरी भी नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया था संभवत इसी कारण चिंतित रहते थे और आत्महत्या कर लिया। परिवार वालो के अनुसार बजरंगी की दिमागी हालात इस समय ठीक नही चल रही थी और कुछ इलाज भी चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बाकी आगे जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment