.

.

.

.
.

आज़मगढ़ के देवेंद्र पांडेय भारतीय सेना में ब्रिगेडियर बने, हर्ष की लहर

आजमगढ़: जनपद के कप्तानगंज निवासी श्री रामनिवास पाण्डेय पूर्व प्रोफेसर शिवा डिग्री कालेज तेरही के पुत्र देवेंद्र पांडे को भारतीय सेना में ब्रिगेडियर पद पर चयनित किया गया है। श्री देवेन्द्र पाण्डेय का घोसी तहसील के गांव चकराम मनोरथ में 5 फरवरी 1973 को हुआ था इनकी प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा कप्तानगंज आजमगढ़ में हुई। इंटरमीडिएट की शिक्षा शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज आजमगढ़ में हुई और बीएससी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और प्रथम वर्ष की परीक्षा परिणाम के साथ ही एनडीए में इनका चयन हो गया। 1995 में इंडियन आर्मी में कमीशन मिला और इस वर्ष भारतीय सेना के चयन बोर्ड ने इन्हें ब्रिगेडियर पद के लिए चयनित किया। उनका चयन जनपद के लिए एक गौरवमयी उपलब्धि है। इनके चयन से जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। इनके चयन पर क्षेत्रीय लोगों के अतिरिक्त चीनी मिल के पूर्व सभापति आनन्द उपाध्यय, रामदरश यादव, प्रसपा के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नरायन पाण्डेय, रविशंकर तिवारी, रामकृपाल उपाध्याय, कैलाश यादव, लल्लन तिवारी आदि ने उन्हें बधाई दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment