.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई तनातनी , प्रशासन ने मामला संभाला


मेंहनगर के देवइत बाजार में स्थापित प्रतिमा के विसर्जन के दौरान तेज डीजे बजाने और रास्ते को लेकर पर एक वर्ग ने की थी आपत्ति

आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर में दीवाली पर स्थापित मूर्ति के विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो वर्गों में तनातनी का माहौल उत्पन्न हो गया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से मामला संभल गया और विसर्जन का कार्य सकुशल सम्पन्न हो गया । मेहनगर क्षेत्र के देवईत बाजार में लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयीं थी जिसके सोमवार को विसर्जन के दौरान ग्रामीण मूर्ति को गांव में घुमा रहे थे की इसी बीच एक वर्ग के लोगो ने डीजे तेज आवाज में बजाने  और विसर्जन के रास्ते को लेकर को लेकर विरोध जताते हुए मेहनगर पुलिस को सूचना दे दी । सूचना पाते ही तत्काल मौके एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शनी ,सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी , पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से मंगई नदी स्थित राजघाट पर मूर्ति विसर्जन कराया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment