.

.

.

.
.

नारी ही समाज बदल सकती है, समय कदम मिला कर चलने का है- कविता बिष्ट



"हमारी प्रेरणा - हमारा साहस" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसिड अटैक सरवाइवर व उत्तराखंड वूमेन पावर एंपावरमेंट की ब्रांड अम्बेसडर कविता बिष्ट ने दिया प्रेरक संदेश

आज़मगढ़ : नारी समाज को बदल सकती है , वह अब अबला नहीं सबला हो गई है । महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें अब अपनी हर बात साझा करनी चाहिए किसी भी बात को छुपाना नहीं चाहिए । बच्चियों को गुड टच बैड टच के साथ मासिक धर्म की बातों को भी अपने अभिभावकों से शेयर करनी चाहिए। अब वक्त है कदम से कदम मिलाकर चलने का या उक्त उद्गार जनपद के प्रमुख समाजसेवी और महिला संगठनों द्वारा आयोजित "हमारी प्रेरणा - हमारा साहस" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसिड अटैक सरवाइवर व उत्तराखंड वूमेन पावर एंपावरमेंट की ब्रांड अम्बेसडर कविता बिष्ट ने व्यक्त किया । उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर शारदा सिंह, माधुरी सिंह, इंद्रासनी मिश्रा व कविता बिष्ट ने महिला शक्तियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया । आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की संयोजक विजयलक्ष्मी मिश्रा ने अंगवस्त्रम बुके व सम्मान पत्र देकर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माधुरी सिंह ने कहा की महिलाएं समाज का अहम हिस्सा है । उन्हें समाज में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सदस्य संगीता तिवारी ने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की हर समस्याओं को बखूबी अपने संज्ञान में लेता है और उनके सम्मान व सुरक्षा की पूरी कोशिश करता है । उनके साथ हुए किसी भी अन्याय का न्याय दिलाने की कोशिश करती है। सभी महिलाओं को अपनी हर बात आयोग के सामने रखनी चाहिए। डॉक्टर शारदा सिंह ने कहा कि महिलाएं अब समाज में व्याप्त कुरीतियों के साथ-साथ समाज को बदलने में सक्षम हो गई हैं। वह शिक्षा व रोजगार के साथ खुद को जोड़ कर सभी को जागरूक कर रही है । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवा स्वर्ण सेल्स तनिष्क आजमगढ़ का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभूतियों का भी सम्मान किया गया । जिसमें डॉ लीना मिश्रा , संतोष सिंह , विभा गोयल , गार्गी शुक्ला प्रमुख थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनामिका सिंह पालीवाल , अमित लता सिंह , संध्या सिंह , पूनम शर्मा , अनीता द्विवेदी , ममता मौर्या, अंशु अस्थाना , मीरा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल , बबीता जसरासरिया सहित तमाम महिलाएं एवम उनके संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment