.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुत्र के जन्मदिन पर समाजसेवी ने बांटे जरूरतमन्दों में कंबल व शाल


प्रयास की पहल पर वेदप्रकाश सिंह ने अपने बच्चे के प्रथम जन्मदिन पर जरूरतमंदों में 400 कम्बल और शाल बांटे

आजमगढ़। सामाजिक संगठन प्रयास की पहल पर जरूरतमंदों के वास्ते नेकियों का नया तरीका इजाद किया गया। इसी कड़ी में अहरौला के बिलारी गांव निवासी वेदप्रकाश सिंह ने अपने बच्चे के प्रथम जन्मदिन पर प्रयास के बैनर तले जरूरतमंदों में 400 कम्बल और शाल का वितरण कराया गया। शुभप्रकाश सिंह को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ दिनेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आस-पास के जरूरतमंद आसानी से लाभांवित होते है और इन्हें जीवन यापन में संबल मिलता है। प्रयास सामाजिक संगठन की यह पहल नेक दिली और जागरूकता का प्रमाण है। अगर सभी लोग ऐसी जागरूकता रख अपने कार्यक्रमों के खर्च में आशिक कटौती कर लें तो समय समय पर बहुत से परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का आवरण मिल सकता है, जो आज के परिवेश में बेहद आवश्यक प्रतीत होता है। प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ जैसे मौके पर यथासंभव नेकियां के लिए सभी को कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। समाज को इस पहल से एक नई दिशा मिलेगी और जरूरतमंदों की मदद को गति मिलती रहेगी। इस चैन के माध्यम से जनपद के लोग अपने क्षेत्र के लोगों के जीवन में खुशियां की पूर्ति कर सकते है। संचालन शायर प्रेम गम आजमी ने किया।इ स अवसर पर निरीक्षक जिला उद्यान अधिकारी यशपाल सिंह, वेद प्रकाश सिंह दूबे, प्रयास सचिव इंजी सुनील यादव, कैलाशनाथ सिंह, हनुमान प्रजापति, नरेन्द्र, जमुना प्रसाद, किशन कुमार, अमित कुमार सहित आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment