.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मोहम्मद अज़फर गजनवी एडवोकेट के निधन से शोक व्याप्त


श्री अज़फर गजनवी हर दिल अजीज और सभी के दुख दर्द को समझने वाले व्यक्ति थे -डा0 जमाल

आज़मगढ़: अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर के प्रबंधक एवं विभिन्न संस्थाओं से संबंध रखने वाले मोहम्मद अज़फर गजनवी एडवोकेट का आज सुबह तड़के इंतकाल हो गया। इस खबर से शिक्षा जगत और अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त जो गयी। मोहम्मद अज़फर गजनवी एडवोकेट की समाज में छवि एक हर दिल अजीज शख्स, अच्छे अधिवक्ता और इंसानियत के पैरोकार की थी । वे हमेशा जात पात ,धर्म से ऊपर उठकर काम किया करते थे। समाज में उनकी एक अलग पहचान थी। स्व0 अमजद अली गजनवी द्वारा स्थापित विद्यालय को आगे बढ़ाने में उन्होंने पुरजोर मेहनत किया तथा इस क्षेत्र में कला वर्ग ,विज्ञान वर्ग के साथ-साथ वाणिज्य वर्ग की शिक्षा और बालिकाओं के उचित शिक्षा का प्रबंध किया। 'एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आंख हैरान है क्या शख्स जमाने से उठा। उनके देहांत पर विद्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ0 जमाल ने कहा कि वे हर दिल अजीज थे तथा सभी के दुख दर्द को समझते थे वह इंसानियत के मसीहा थे। इस विद्यालय के लिए और हमारे परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है इस परिवार ने चंद दिनों में है दो दो लाल खोए हैं लेकिन इनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment