.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने की अपील ,यथासंभव घर पर ही मनाएं छठ पर्व


सभी कार्यक्रमों में 2 गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए- डीएम

जिलाधिकारी ने छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा किया

आजमगढ़ 19 नवंबर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा समस्त जनपदवासियो को छठ पूजा पर्व की शुभकामनाए दी गयी हैं, साथ ही अपील की गयी है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए छठ पूजा पर्व के अवसर पर महिलाओं एवं व्रतकर्ता पर्व को यथासंभव घर पर ही मनाएं अथवा घर के निकट ही मनाएं। छठ पूजा पर्व के अवसर पर नदी/तालाब के किनारे पारंपरिक स्थानों पर पूर्व की भांति नगर निगम/नगर निकाय व जिला प्रशासन द्वारा अध्र्य दिए जाने की समुचित व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर नदी/तालाब के किनारे साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है। छठ पूजा पर्व के अवसर पर नदी तालाब के किनारे पारंपरिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी है, यथासंभव घाटों पर महिलाओं के लिए चेंज रूम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर निकायों को दिए गए है। इसी के साथ ही छठ पूजा स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था मय चिकित्सकों की टीम के साथ की गयी है। घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की गयी है एवं घाटों के अंदर लोग गहरे पानी में ना जाने पाए इस हेतु घाट के अंदर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की गयी है। पूजा स्थलों की सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु छठ पूजा के घाटों एवं पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट/पुलिस के अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। छठ पूजा में महिलाओं/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता है, अतः सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न छठ संगठनों कार्यक्रम के आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि पेयजल व्यवस्था स्वच्छता व सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान चलाकर अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराई जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए सभी कार्यक्रमों में 2 गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराए जाने का दायित्व कार्यक्रम के आयोजक का होगा। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अनुरोध किया गया है कि छठ पूजा कार्यक्रम के आयोजन हेतु वर्तमान में भारत सरकार, उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में निर्धारित किए गए दिशा-निर्देश हुआ अनलॉक के निर्देशों के अनुसार ही मनाया जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment