.

.

.

.
.

आज़मगढ़: खुली बैठक में नही निकल सका कोटा चयन के विवाद का हल



बवाल की आशंका पर पंहुचा पुलिस बल,अब 25 नवम्बर को होगा गुप्त मतदान

अतरौलिया में भी दोहराया जा सकता है बलिया जैसा कांड- प्रमोद सिंह , भाजपा नेता

आज़मगढ़ : रिपोर्ट- राजेश कुमार सिंह-  अतरौलिया के भदेवा,मझौली गांव में कोटे के चयन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर शनिवार को खुली बैठक हुई जिसमें फिर से कोई हल नहीं निकल सका, जबकि आज भी ग्रामीणों में बवाल की सूचना पर भारी पुलिस बल भी पंहुचा । इस बार भी खुली बैठक में कोटे के चयन को लेकर कोई हल नहीं निकला तथा अगली तारीख 25 नवम्बर निर्धारित की गई । एडीओ पंचायत बाबूराम यादव ने बताया कि सभी ग्रामवासी लोगों की राय थी कि जो भी मतदाता ग्राम पंचायत के हैं वह सब इकट्ठा नहीं हो पाए हैं अतः कुछ समय दिया जाए। लोगों को 2 दिन का समय दिया गया तथा आज समय कम होने की वजह से पुनः 25 नवम्बर को दावेदार प्रत्याशीयो से लिखित लिया गया है कि 25 नवंबर  के बाद फिर कोई मौका नहीं दिया जाएगा । कुल 4 प्रत्याशी थे जिसमें एक प्रत्याशी ने आज अपना पर्चा वापस ले लिया बाकी तीन प्रत्याशियों की राय के अनुसार 25 नवम्बर को गुप्त मतदान के जरिए कोटा चयन कराया जाएगा । यह चयन पंचायत मतदाता सूची के आधार पर कराया जाएगा। भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने बताया कि कोटे के चयन को लेकर तीन बार विडीओ से मिला और कहा भी कि जो समूह द्वारा चयनित है उनको वहां भेज दीजिए लेकिन नहीं भेजा गया । जब सीडीओ से मिलकर कहा तो कहा गया जुलाई के पहले के समूह को वरीयता दी जाएगी । बीडीओ अतरौलिया ने कहा कि हाथ उठाकर मतदान कराया जाए जिसको मैंने बार-बार मना किया और कहा भी कि बलिया में इतनी बड़ी घटना हुई है फिर भी वो नहीं माने,आज फिर वही प्रक्रिया की गई। इसको लेकर मैं उप जिलाधिकारी से भी मिल चुका हूं और कहा कि जो भी प्रत्याशी हैं उन्हीं से पैसे जमा करा के गुप्त मतदान कराया जाए फिर भी बात नहीं सुन रहे। इससे तो यही लगता है कि बलिया जैसी घटना अतरौलिया में भी हो सकती है। कोटे के चयन को लेकर बवाल की आशंका की सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव द्वारा पीएसी व पुलिस बल ले कर मौके पर पंहुचे थे। अब तय हुआ है कि 25 नवंबर को पुनः कोटे का चयन किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment