.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मास्क न लगाने पर 05 दुकानदारों पर जुर्माना लगा,मचा हड़कंप

 



एसडीएम बूढ़नपुर ने अतरौलिया बाजार में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया

आज़मगढ़: अतरौलिया : जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा ,क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला तथा प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश कुमार यादव द्वारा अतरौलिया बाजार में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया ,जिसमें 5 दुकानदारों का दुकान के अंदर मास्क ना लगाने पर जुर्माना लगाया गया। इस कार्यवाही से बाजार में हड़कम्प मच गया।  उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा द्वारा अतरौलिया बाजार के केसरी तिराहे व पूरे नगर का भ्रमण कर दुकानदारों तथा बाजार में आए लोगों को मास्क लगाने के लिएप्रेरित करने के साथ-साथ जो भी इसमें लापरवाही कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की । इस दौरान उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा तथा अतरौलिया नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल ,नगर पंचायत के मुस्लिम बस्ती स्थित जामा मस्जिद पर भी गए जहां  मुस्लिमों को नमाज के दौरान मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की तथा हिंदू मंदिरों से पुजारियों से अपील की कि वह भजन संकीर्तन के साथ-साथ कोविड-19 की जागरूकता धुन को भी बजा कर लोगों को जागरूक करें । प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव द्वारा दुकान में मास्क न लगाने पर 5 लोगों पर जुर्माना भी काटा । जुर्माना काटने की प्रक्रिया से पूरे नगर में दहशत फैल गई लोग तुरंत मास्क लगाने लगे और दुकानदारों ,ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी करने लगे। नगर पंचायत के सभी वार्डों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला ,प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल, वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव, राधेश्याम सिंह ,बंदी सोनकर, प्रमोद कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment