.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस ने बैंको में चलाया चेकिंग अभियान,परखी सुरक्षा व्यवस्था


बैंंकों के बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों की सूचना थाने पर देने के निर्देश

आज़मगढ़: रिपोर्ट-राजेश कुमार सिंह- अतरौलिया : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर थाना प्रभारी अतरौलिया दिनेश कुमार यादव द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर क्षेत्र के विभिन्न बैंको में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा बैंको में मौजूद अनावश्यक लोगों की तलाश कर पूछताछ की गई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही बैंक में मौजूद कर्मचारियों को मास्क लगाने के साथ-साथ बैंक में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया ,वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे ,गार्ड डियूटी, तथा बैंक के बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों की निगरानी के साथ-साथ निर्देश दिया गया कि बैंक परिसर के बाहर यदि कोई भी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी दिखे तो तुरंत थाने को सूचित करें । बैंक परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अनावश्यक घूमता दिखाई दे तो तुरंत सूचित करें। इसी क्रम में यूनियन बैंक शाखा अतरौलिया, यूनियन बैंक शाखा लोहरा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अतरौलिया ,यूनियन बैंक शाखा मदियापार ,पंजाब नेशनल बैंक शाखा अतरौलिया, काशी गोमती ग्रामीण बैंक शाखा नंदना समेत बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया ।बैंक परिसर में अनावश्यक घूम रहे लोगों को बैंक से बाहर किया गया तथा बैंक परिसर के बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट गाड़ियों की भी तलाशी ली गई तथा कड़ी हिदायत देते हुए उन्हें बैंक के बाहर गाड़ी ना खड़ी करने की नसीहत दी गई। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंक परिसर में बिना मास्क प्रवेश को वर्जित किया गया तथा बैंक परिसर में कोविड़ डेस्क, हैंड सेनीटाइजर, गार्ड ड्यूटी, पुलिस ड्यूटी का भी निरीक्षण किया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल राजन कुमार, महिला कांस्टेबल तिवारी रूबी तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment