.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जनसेवा केंद्र से लूट करने वाले 02 गिरफ्तार,01 फरार


अहरौला पुलिस ने लूट की नगदी, एक देशी तमंचा व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया

आज़मगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में विगत 07 नवम्बर को एक जनसेवा केन्द के मालिक से लूट करने वाले 02 वांछित लूटेरे गिरफ्तार कर लिए गए । पुलिस ने लूट की नगदी, एक देशी तमंचा व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर लिया । घटना क्रम के अनुसार दिनांक- 07.11.2020 को मनोज गौड़ पुत्र मेवा लाल निवासी निजामपुर थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई थी कि वो जनसेवा केन्द्र से नगदी लेकर अपने घर जा रहा था की कोर्राघाटमपुर मोड़ के पास पहुँचते ही दो बाईक सवार 03 बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए उसे घेर कर पास रखे पैसे लूट लिए । जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -175/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए लूट करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना प्रभारी अहरौला को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में शनिवार दिनांक 21-11-2020 को दरोगा शैलेष कुमार यादव अपने दल के साथ कस्बा माहुल मे मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि तीन लोग पल्सर मोटर साइकिल से कोर्राघाटमपुर गांव के बाहर बरम बाबा के मन्दिर पर रूके है उनके पास नाजायज हथियार है यह वही लोग है जो पिछले दिनों जनसेवा केन्द्र चलाने वाले व्यक्ति से 153000 लूटे थे । इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस दल ने एक दूसरे को अवगत कराते हुए मुखबीर को साथ लेकर बरम बाबा के मंदिर के तरफ चल दिये, मंदिर के करीब 100 मी0 की दूरी से ही मुखबीर नें मंदिर पर बैठे तीनो व्यक्तियो के तरफ इशारा किया। पुलिस कर्मी आपस मे एक दूसरे से बातचीत करके धीरे-धीरे मंदिर के तरफ अपने आपको छिपाते हुए पहुंचे । पुलिस वालो को मंदिर की तरफ आते देख तीनो व्यक्ति वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस वालों द्वारा दौडाकर करीब 500 मीटर दूरी पर दो व्यक्तियो को पकड लिया गया व एक व्यक्ति मौके से भाग निकला पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मो0 आलिम पुत्र शहंशाह आलम निवासी कोर्राघाटमपुर थाना अहरौला बताया । जामा तलाशी में उसके पैंट के दाहिने जेब से एक मोबाइल व पैंट के बाये जेब से 14500 बरामद हुआ व दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रूदल यादव पुत्र कान्ता यादव निवासी कोर्राघाटमपुर, अहरौला बताया पकड़े गये व्यक्ति का जामा तलाशी लिया गया तो पकड़े गये व्यक्ति के दाहिने पैट से एक तमन्चा 315 बोर व पैंट के बाये जेब से 18500 बरामद हुआ दोनो व्यक्ति से भागे हुए व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो बताये कि वह उनका साथी शेरू यादव उर्फ भोलू पुत्र स्व0 मिट्ठू निवासी कोर्राघाटमपुर , अहरौला है । पुलिस अब फरार अपराधी की तलाश में जुटी है । पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment