.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शराब की दुकानों पर छापेमारी कर लिए गए नमूने,मचा हड़कम्प


प्रयागराज मे जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सक्रिय हुआ आबकारी विभाग 

छापे की कार्रवाई से अनुज्ञापियो व सेल्समैन में रहा हड़कंप

आजमगढ़ :   प्रयागराज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आबकारी अधिकारियों के तंद्रा अचानक भंग हुई। शनिवार को आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में गठित 10 टीमों ने देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर छापामारी की। दुकानों से शराब के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया। आबकारी अधिकारियों के छापे की कार्रवाई से दुकानों के अनुज्ञापी व सेल्समैन के बीच पूरे दिन हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। सहायक आबकारी आयुक्त एसपी चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध व मिलावटी शराब के खिलाफ

अभियान चलाया गया है। उनके व जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी के लिए 10 टीमें गठित की गई। गठित की गई टीम में सदर तहसील के आबकारी इंस्पेक्टर विजय कुमार, लालगंज तहसील के इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार, फूलपुर तहसील के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निजामाबाद तहसील के इंस्पेक्टर रमेश कुमार, सगड़ी तहसील के इंस्पेक्टर सुशील कुमार, बूढ़नपुर तहसील के इंस्पेक्टर आरपी सिंह, मेंहनगर तहसील के इंस्पेक्टर रोहित कुमार के अलावा एसएसएफ प्रवर्तन की एक-एक टीम शामिल रही। आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम ने जिले के लगभग सभी देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर पहुंच कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर शराब को भी चेक किया। इसके बाद उन्होंने सभी दुकानों से नमूने लेकर उसे जांच के लिए गोरखपुर स्थित आबकारी क्षेत्र प्रयोगशाला भेज दिया। सहायक आबकारी आयुक्त ने कहाकि के देशी- विदेशी के अलावा जिले के दो मॉडल शॉप और दो बार रेस्टोरेंट मे भी चेकिंग की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment