.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब वाहन स्वामियों को एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं...


घर बैठे पोर्टल पर हो सकेंगे दो व चार पहिया वाहन संबंधी पांच काम

लोगों को दलालों के चक्कर व लंबी लाइन लगाने से मिलेगी मुक्ति

आजमगढ़ : दो व चार पहिया वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है। अब वाहन संबंधी पांच काम घर बैठे ही पोर्टल पर हो सकेंगे। एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दलालों के चक्कर लगाने और लाइन में लगने से मुक्ति भी मिलेगी। नई व्यवस्था में ये पांच काम ऑनलाइन जी जो जाएंगे । 1- वाहन के रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र से बैंक लोन हटवाना। 2-वाहन की आरसी खो जाने पर द्वितीय प्रति निकलवाना। 3-वाहन का नवीनीकरण कराकर दूसरी आरसी जारी कराना। 4-वाहन के कागजात से मालिक का पता बदलवाना। 5-वाहन की आरसी में स्वामित्व स्थानांतरण कराना आदि।वाहन मालिकों को इनमें से किसी भी कार्य के लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा। जरूरत के सारे कागजात स्कैन कर उसकी फीस जमा करनी होगी। प्रपत्रों की जांच परिवहन कर्मचारी करेंगे। कोई कमी मिली तो उसकी एप्लीकेशन नंबर पर आनलाइन सूचना देंगे। आवेदक को उसे सुधारकर पुन: भेजना पड़ेगा। सब कुछ सही रहा तो एक सप्ताह में वाहन संबंधी कागजात आपके अप्लीकेशन नंबर पर भेज दिया जाएगा। उसका आवेदक खुद से प्रिंट निकाल सकेंगे।
एआरटीओ संतोष सिंह ने बताया कि डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए वाहन संबंधी पांच काम चिह्नित किए गए हैं, जो घर बैठे वाहन पोर्टल पर कागजात स्कैन करके इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment