.

.

.

.
.

आज़मगढ़:; सकुशल सम्पन्न हुआ अतरौलिया का 03 दिवसीय मेला



कोरोना काल में नही रही पहले जैसी रौनक, निराश हुए दुकानदार

आज़मगढ़: रिपोर्ट-राजेश कुमार सिंह- अतरौलिया : स्थानीय नगर पंचायत मे शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला सकुशल संपन्न हुआ। हालांकि कोरोना काल के चलते मेले में रौनक नही रही , जिससे दूकानदार निराश हुए ।बता दे कि नगर पंचायत और आस पास के क्षेत्रों से आज माँ दुर्गा कि मूर्ति को सरकारी गाईड लाइन के पालन के साथ वाहनों पर सजा कर विसर्जन हेतु शाम को ले जाया जाएगा । इस वर्ष कोरोना वायरस व गाइड लाइन को ले कर लोगो मे मेला तैयारियों को लेकर तरह -तरह की आशंका बनी हुई थी कि मेले मे भीड़ होगी या नही। कोविड गाइड लाइन को ले कर छोटे पंडालों मे छोटी मूर्ति स्थापित कर सजावटो को भी सीमित कर दिया गया था । सोमवार को तीसरे दिन भी मेले मे भीड़ -भाड़ कम दिखी लेकिन रात्रि मे मेला देखने वालो की भीड़ कोरोना काल मे भी उमड़ पड़ी ,जिससे छोटे दुकानदार काफी उत्साहित हुए । उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव व कई थाने की पुलिस बराबर मेला क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे थे । वही महिला पुलिस कर्मी भी बराबर मेला छेत्र में भ्रमण कर रही थी। मेला पूरी तरह से सकुशलता से सम्पन्न हुआ,कही किसी तरह की घटनाएं नही हुई। माँ दुर्गा कि मूर्ति को आज नगर भ्रमण करा कर शाम को विसर्जन हेतु ले जाया जाएगा । मेले के दौरान पूरा नगर डीजे कि धमक से संगीतमय रहा ।आदेशों के बावजूद कुछ जगहों पर लाइटें विद्युत झालर आदि लगाया गया था तो वही कुछ जगहों पर नहीं ।बिक्री ना होने से मायूस दुकानदार दूसरे दिन ही अपनी दुकान उठाकर अन्यत्र चले गए। नगर पंचायत में लगने वाला मेला पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, मेला संपन्न होते ही प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात दिन लगे रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment