.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व स्थान पर बहाल हुई मंडी, हर्षित सब्जी व्यापारियों ने एसडीएम सदर का अभिनन्दन किया


शहर कोतवाल के के गुप्ता, वेस्ली प्रधानाचार्य जेएस सुबोध शुक्ला को भी सम्मानित किया गया

आजमगढ़। कोरोना काल के दौरान सब्जी मंडी को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए अन्यत्र जगहों पर विस्थापित कर दिया गया है। जिसको लेकर सब्जी व्यापार मण्डल संघ गोला मण्डी चौक ने एसडीएम सदर गौरव कुमार (आईएएस) को एक पत्र देकर पुनः मंडी को चौक मंडी में स्थापित के लिए दिया गया था। एसडीएम सदर के निर्देश पर पुनः मंडी पूववर्त स्थान पर स्थापित हो गई। जिसको लेकर सब्जी व्यापारी में हर्ष व्याप्त है। इसी को लेकर सब्जी व्यापारियों द्वारा एसडीएम सदर का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही शहर कोतवाल केके गुप्ता, वेस्ली प्रधानाचार्य जेएस सुबोध शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए एसडीएम सदर गौरव कुमार (आईएएस) ने कहाकि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है, जिसके लिए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान देते हुए मास्क, सेनेटाईजर आदि का प्रयोग जरूर करे। कोरोना को हराने के लिए हमें दृढ़संकल्पित होकर सरकार की गाईन लाइन का पालन करके हराया जा सकता है।
इस दौरान अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सोनकर, अशोक सोनकर, जय सिह सोनकर, अमीरचन्द सोनकर, मनोज बर्नवाल, श्रवण गुप्ता, श्रीकान्त मौर्य, नन्दू सोनकर, रामप्रसाद गुप्ता, रामचन्दर मौर्या, भरत सोनकर, गोपाल सोनकर सहित सब्जी व्यापारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment