.

.

.

.
.

आज़मगढ़: द प्रेस क्लब के शिविर में 82 यूनिट रक्तदान हुआ, डीएम व एसपी ने सराहा




पत्रकारों के साथ ही सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों के लोगों ने भी एक साथ रक्तदान किया

कोविड संक्रमण काल में रक्त व उसके अवययों की पूरे देश में नितान्त आवश्यकता है - जिलाधिकारी

आजमगढ। द प्रेस क्लब द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के आह्वाहन पर पत्रकार ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों के लोगों ने भी एक साथ रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस दौरान कुल 82 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को अधिकारीगण द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कोविड संक्रमण काल में रक्त व उसके अवययों की पूरे देश में नितान्त आवश्यकता है। संक्रमण काल में द प्रेस क्लब ने समाज के प्रत्येक तबके को एक मंच पर लाकर 82 से अधिक यूनिट रक्तदान कराकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है। आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य होते रहने चाहिए। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में जब हर कोई खुद की सुरक्षा को लेकर चितिंत है ऐसी स्थिति में द प्रेस क्लब के लोगों ने समाज के बारे में सोचा और पीड़ितों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस के सत्येन ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़कर पीड़ितों की मदद संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संगठन आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। पहली बार ऐसा हुआ है कि 52 से अधिक पत्रकारों ने रक्तदान किया। इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। व्यवसायी नेता गोकुल दास अग्रवाल, केंद्रिय होमियोपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डा. भाक्तवत्सल, भारत विकास परिषद एलीट के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, हमाई सदस्य देवेश दूबे आदि ने द प्रेस क्लब के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के संयोजक रणविजय सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष आनन्द गुप्ता, कांग्रेस पीसीसी सदस्य रामअवध यादव, समाजसेवी मनीष सिंह कबूतरा, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह, अर्पित कालेज वेलफेयर सोसाइटी के शनि सिंह, आरिफ, शिवम सिंह, राहुल सिंह, सतीश गौंड़, द प्रेस क्लब के अभिषेक उपाध्याय, देवव्रत श्रीवास्तव, प्रत्युष सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिह, संदीप उपाध्याय, विवेक गुप्ता, पंकज दूबे, पंकज पांडेय, ऋषभ सिंह, राजेश यादव, अवनीश उपाध्याय, रामसकल यादव, संदीप श्रीवास्तव, शीतला त्रिपाठी, धीरज सेठ, राजीव चैहान, रामअवतार उपाध्याय, शैलेन्द्र शर्मा, प्रमोद यादव, विकास विश्वकर्मा, राकेश अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, धीरेन्द्र सिंह, धीरू, अरविन्द कुमार पांडेय, श्याम मौर्य, आशीष मौर्य, मुनि राय, प्रियंम्बक कुमार, संध्या सिंह, योगिता अग्रवाल, रिना अग्रवाल, तेज प्रताप सिंह, रामप्रवेश सिंह, कमलेश सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह सोनू, रश्मी अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, रामजीत सिंह, आनन्द अग्रवाल सहित काफी लोगों ने रक्तदान किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment