.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना को मात दे चुके टीम गांघीगिरी के विवेक ने प्लाज्मा किया दान



परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम ने रक्तदान कर गांधी जी के विचारों पर संगोष्ठी आयोजित किया

आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम द्वारा गांधी जयंती पर रक्तदान व कोरोना मरीज के लिए प्लाज्मा दान किया गया। इसके अलावा गांधी जी के विचारों को प्रचारित करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया। वहीं जिला अस्पताल आजमगढ़ ने जिलाधिकारी द्वारा विवेक पांडेय को सम्मानित भी किया गया। गांधीगिरी टीम परिवर्तन सेवा संस्थान विगत 4 सालों से समाज में गांधी जी के विचार धाराओं को लेकर के प्रेम भाव सद्भाव के माध्यम से समाज को स्वच्छता व जल संरक्षण के संदेश को दे रही है। जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।संगठन के विवेक पांडेय ने गांधी जयंती पर प्लाज्मा व रक्तदान दान कर बताया कि कोविड-19 के चपेट में आ गया था। कोविड को मात देकर पुनः लोगों की सेवा में लग गया। हम जो भी साथी करोना से पीड़ित थे और उससे निजात पा चुके हैं तो हमें आगे आकर के करोना जैसी भयावह बीमारी से बचाने के लिए समाज को व जरूरतमंदों को अपना प्लाज्मा 3 महीने के अंदर दान देना चाहिए। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर समाज को संदेश देते हुए विवेक पांडे व उनके पदाधिकारी व सदस्य रक्तदान भी किए। साथ ही एक निजी विद्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन कर गांधी जी के विचारों व उनके जयंती पर गांधी जी को याद कर उनके मार्गों पर चलने के लिए संकल्प लिया। संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य बड़ी ही उर्जा से रक्तदान में भाग लिया व अपने अन्य साथियों को भी रक्तदान करने हेतु आवाहन किया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी ऋषभ उपाध्याय, प्रितेश अस्थाना, मनु रस्तोगी, घनश्याम गुप्ता, धीरज राय, जयराम निषाद, प्रशांत सिंह, अकरम, पंकज सोनकर, जितेंद्र यादव, निखिल शुक्ला, जितेंद्र यादव, आदित्य पांडे, आनंद पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment