.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरकार की नीतियों को दमनकारी बता सपाइयों ने मौन सत्याग्रह किया


महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो घंटे मौन रखा

आजमगढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार के दमनकारी नीतियों किसान, नौजवान, व्यापारी, श्रमिक, महिलाओं और अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर त्रिमुहानी डी0ए0वी0 के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो घंटे मौन रख कर सरकार के अलोकतांत्रिक कार्याें के खिलाफ सत्याग्रह किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी से मौन जुलूस की शक्ल में पार्टी के बैनर झण्डे के साथ स0पा0 कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर पहुंचे। पार्टी महासचिव हरिप्रसाद दूबे, विधायक कल्पनाथ पासवान, एम0एल0सी0राकेश यादव ’गुड्डू’, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, डा0रामदुलार राजभर, पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, विजय यादव पू0प्रमुख, प्रदीप यादव, राजेश गिरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखकर सत्याग्रह किया। मौन व्रत के उपरान्त पार्टी महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि प्रदेश में नौजवान मारा-मारा फिर रहा है। उद्योग व्यापार को कोरोना की आड़ में समाप्त कर दिया गया है। सरकार ने कर्मचारियों को निकालने का अभियान चला रखा है। पूॅजीपतिायें के हाथ जनता के खून पसीने से बनी सरकारी कम्पनियां बेची जा रही हैं, ऐसे जनविरोधी, अलोकतांत्रिक कृत्यों का समाजवादी पार्टी पूरजोर विरोध करेगी। श्री दूबे ने कहा कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार की बाढ़ आ गई है। दिन दहाड़े अपहरण हो रहा है। थानों में रपट दर्ज नहीं हो रही है। अपराधी खुलआम घूम रहे हैं। युवाओं और छात्रों का भविष्य सरकार की अदूरदर्शिता से अन्धकारमय हो गया है। आवाज उठाने पर नौजवानों का उत्पीड़न हो रहा है, जिसका पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी।मौन सत्याग्रह में प्रमुख रूप से बर्मन यादव, चन्द्रशेखर यादव, वेदप्रकाश यादव, श्रृंगारी गौतम, प्रेमा, बबिता चैहान, किरन श्रीवास्तव, राजेश पासवान, शैलेन्द्र यादव, हंसराज, रामबुझारत, राजनरायन यादव, रामआसरे चैहान, शोभनाथ, बालचंद, रामप्रवेश, रामदरस, बांके यादव, किशोर कुमार यादव, राजेश, शिवमूरत, राजाराम, चन्द्रजीत यादव, शंकर यादव, गामा, रामू राजभर, आशिर्वाद यादव, आमिर उर्फ गुड्डू, अजीत राव, सिकंदर यादव, शशिकांत सरोज, ई0अभिषेक, कमलेश, अमित यादव, संतोष, रोहित, प्रमोद, विभूति सरोज, चन्द्रिका निषाद, सिंकदर यादव, विनित राय, मनीष राय, सोहराब, मिर्जा मसूद बेग, मेराज अहमद, अनुराग यादव, ईं0अभिषेक, कमलेश यादव, गुल्लू यादव, दीपक, अमित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment