.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रवीण ने ग्राउंड पर बहाया पसीना, आज अंतिम 11 में जगह की उम्मीद


दिल्ली कैपिटल के कोच रिकी पोंटिग ने उन्हें अंतिम 11 में जगह मिलने के संकेत दिए हैं

आजमगढ़ : आइपीएल में धूम मचा रही दिल्ली कैपिटल के 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाले प्रवीण दुबे को आज हैदराबाद की सनराइजर्स होने वाले मैच के लिए चयनित 11 की टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने ग्राउंड में बाउंड्री से विकेट पर सटीक थ्रो (बाल मारने) करने, बाल को लेग ब्रेक कराने व पावर प्ले के दौरान बेहतर हिट करने के लिए पसीना बहाया। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व टीम के कोच रिकी पोंटिग ने उन्हें अंतिम 11 में जगह मिलने के संकेत दिए हैं। जिले के युवा क्रिकेटर प्रवीण दुबे गत 19 अक्टूबर को टीम में शामिल हुए थे।
यूं तो प्रवीण आइपीएल के लिए नए खिलाड़ी नहीं है। वर्ष 2017-18 में बेंगलुरु टीम के कैंप में 40 खिलाड़ियों संग पसीना बहाए थे। उन दिनों भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने उनकी मेधा को पहचाना था। बेहतर भविष्य की उम्मीद जताते हुए ग्राउंड पर पसीना बहाने का मशविरा दिया था। विराट से पूर्व भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान एवं कैप्टन कूल राहुल द्रविण ने वर्ष 2014 में प्रवीण की सराहना की थी। उन दिनों प्रवीण मेरठ स्पो‌र्ट्स हास्टल से बेंगलुरु पहुंच ग्राउंड में करियर बनाने को पसीना बहा रहे थे। भारतीय क्रिकेट के दोनों ही महान हस्तियों की उम्मीदें अब जमीन पर उतरती दिख रही हैं। प्रवीण दुबे जिले के सगड़ी अंतर्गत नरहन खास गांव के मूलत: निवासी हैं। उनमें क्रिकेट के प्रति रुचि बचपन से ही रही है। उनके चाचा लक्ष्मीकांत दुबे वर्ष 2003 में आजमगढ़ ले आए थे। वह दमकल विभाग में कार्यरत थे, जहां बगल में ही स्थिति सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्रवीण पसीना बहाने लगे। उनकी मशक्कत के सामने दुश्वारियां हारती गईं और प्रवीण सफलता की ऊंचाई पर जा पहुंचे। प्रवीण दुबे ने रिकी पोंटिग से बेहतर संकेत मिलने की पुष्टि की है। वह बातचीत में उत्साहित भी महसूस हुए। कहा कि टीम को चैंपियन बनाने के लिए बेताब हूं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment