.

आज़मगढ़: 31 अक्टूबर तक सभी कोल्ड स्टोरेज खाली करने के निर्देश


आलू की कीमत पर अंकुश लगाने के लिए 31 अक्टूबर तक गोदाम खाली करने के लिए कोल्ड स्टोरेज संचालकों को नोटिस 

आजमगढ़। आलू की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए उद्यान विभाग ने 31 अक्टूबर तक गोदाम खाली करने के लिए कोल्ड स्टोरेज संचालकों को नोटिस भेजा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो संबंधित कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। बाजार में आलू की कीमतों में एकाएक उछाल आया है। माना जा रहा है कि गोदामों में आलू स्टोर करने से यह आलू के कीमतों में उछाल आया है। जबकि शासन का सख्त आदेश है कि अक्तूबर के बाद आलू स्टोर नहीं करना है। बावजूद इसके स्टोरेज संचालक गोदामों में आलू स्टोर किए हुए हैं। सितंबर से आलू की कीमतों में उछाल आना शुरू हुआ तो सरकार ने सख्ती शुरु कर दी। हालांकि बाजार में पुराना आलू 50 रुपये बिक रहा तो वहीं नया आलू 55 रुपये किलो बिक रहा है। कारण कि कुछ किसान ज्यादा कीमत पाने के चक्कर में कोल्ड स्टोरेज से आलू की निकासी नहीं करा रहे हैं। जिसके कारण यह समस्या खड़ी हो रही है।जिले में सात कोल्ड स्टोरेज हैं। इसमें दो शहर में, दो फूलपुर, एक कप्तानगंज, एक अहरौला व एक पवई ब्लाक कोल्ड स्टोरेज हैं। सभी कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 22,970 टन है। इसमें 10164 एमटी आलू कोल्ड स्टोरेज में था। इसमें अब मात्र 1000 टन आलू कोल्ड स्टोरेज में बचा है। जिले में उत्पादन का तो 2500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 50,000 क्विंटल आलू का उत्पादन होता है। दिनेश सिंह, वरिष्ठ निरीक्षक उद्यान विभाग ने बताया कि शासन के निर्देश पर कोल्ड स्टोरेज संचालकों को नोटिस दिया गया है। संचालकों को 31 अक्तूबर तक कोल्ड स्टोरेज खाली कर दिए जाएंगे। इससे आलू की कीमत पर लगाम लग सकेगी तथा आलू डंप नहीं होगा। 31 अक्टूबर के बाद कोल्ड स्टोरेज में आलू मिलने पर कार्रवाई होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment