.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


डीआईजी ने शहीद पुस्तिका पढते हुए कानपुर बिकरू काण्ड के शहीद पुलिसकर्मियो को भी नमन किया

आज़मगढ़: अपने कर्तव्य के पथ पर चलते हुए देश, प्रदेश एव समाज की सुरक्षा में अपने प्राण तक को न्यौछावर करने वाले उन अमर शहिदों की याद में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर आज जनपद आजमगढ के पुलिस लाईन परिसर में स्मृति स्थल पर सुबह आठ बजे स्मृति दिवस का आयोजन किया गया । इस गौरवमयी अवसर पर पुलिस उपमहानिरिक्षक आजमगढ परिक्षेत्र आजमगढ श्री सुभाष चन्द्र दुबे ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढकर वीर शहीद पुलिसकर्मियो का स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की । पुलिस स्मृति दिवस पर उन्होने शहीद पुस्तिका पढते हुए कानपुर बिकरू काण्ड का जिक्र करते हुए उस दौरान माफिया विकास दूबे से लोहा लेते समय शहीद हुए पुलिसकर्मियो को भी नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदो के याद में मनाया जाता है ,जो अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ करते हुए शहीद हो जाते है । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पांडे ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी शहीद हुए पुलिसजनो को श्रद्धाजली अर्पित की ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment