.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस ने अपहृत महिला को सकुशल मुक्त कराया, 02 गिरफ्तार


अपहरणकर्ताओं पर भारी पड़ी पुलिस की तेजी, स्कार्पियो तथा अवैध तमंचा,कारतूस भी बरामद, 03 फरार हुए

आज़मगढ़: मंगलवार को कप्तानगंज क्षेत्र में अपने भाई के साथ जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी को दिनदहाड़े स्कार्पियो से अपहरण कर ले जा रहे लोगों पर पुलिस की तेजी भारी पड़ गई। पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद करते हुए 02 आरोपियों को पकड़ लिया। दिनांक 20.10.2020 को कप्तानगंज निवासी व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि मेरी लड़की के ससुराल के बगल का अर्जुन पुत्र हनुमान यादव ग्राम हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मेरी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है । दिंनांक 20.10.2020 को समय 07.30 बजे सुबह मेरी लड़की को मेरा लड़का मोटरसाइकिल से आजमगढ लेकर जा हा था कि समय करीब 07.45 बजे मेरा लड़का फोन करके बताया कि अर्जुन यादव व 6 व्यक्ति स्कार्पियों व मोटरसाइकिल से हमलोगो को रोककर बहन को जबरदस्ती स्कार्पियों में बैठाकर लेकर भाग गये है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 184/2020 धारा 366 भा0द0वि0 बनाम अर्जुन व 6 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। 
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल महिला की बरामदगी एव अभियुक्तो की गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे। आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज विजय प्रताप सिंह ,उ0नि0 बांक बहादुर सिंह मय हमराहीयान के अपहृता की बरामदगी व नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी व अज्ञात अभियुक्तों की सुरागरसी हेतु कस्बा कप्तानगंज में मौजूद थे कि उसी समय अपहृता के भाई द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण मेरी बहन को जिस सफेद स्कार्पियों से लेकर भागे है उसकों मैने अभी बालवरगंज में देखा है जो आजमगढ़ की तरफ जा रही है तथा उसका न0 MH04HX3317 है । इस सूचना पर उ0नि0 बाँक बहादुर सिंह हमराही को साथ लेकर उक्त स्कार्पियों की तलाश हेतु कस्बा कप्तानगंज में पहुचे तो देखा कि कप्तानगंज हाईवे के नीचे बाई तरफ उत्तर दिशा में एक सफेद स्कार्पियों खड़ी दिखाई दी पुलिस बल को अपने तरफ आते देख उक्त स्कार्पियो बैठे तीन व्यक्ति स्कार्पियों से उतरकर एक स्कूटी से भागने लगे उनका काफी दूर तक पुलिस बल द्वारा पीछा गिया गया परन्तु वह भागने में सफल हो गये । पुलिस बल द्वारा स्कार्पियों के पास जाकर चारों तरफ से घेर लिया गया तथा गाड़ी के अन्दर देखा दो पुरूष व एक महिला बैठे दिखाई दिये । स्कार्पियों में बैठी महिला को अपहृता के भाई ने पहचान लिया और बताया की यही मेरी बहन है । दोनो अभियुक्तों को स्कार्पियों से निकालकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अर्जुन यादव पुत्र हनुमान यादव ग्राम मुनरा सराय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ बताया तथा दुसरे ने अपना नाम आजाद पुत्र असलम ग्राम चांदपुर थाना थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया । दोनो अभियुक्तों को समय करीब 16.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । मौके पर तलाशी में अभियुक्त अर्जुन के कब्जे से एक अदद तमन्चा 303 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ जिससे मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment