.

.

.

.
.

मिशन शक्ति अभियान में महिला पुलिस ने कोतवाली से पहाड़पुर तक किया गया पैदल मार्च



विद्यालयों में पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को लैंगिक समानता, लैगिक हिंसा की रोकथाम आदि के बारें में बताया गया 

 आज़मगढ़:   बुधवार को "मिशन शक्ति" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में एसपी ट्रैफिक श्री सुधीर कुमार जायसवाल व सीईओ श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना महिला थाना, थाना सिधारी व पुलिस आफिस में कार्यरत बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिशन शक्ति अभियान से सम्बंधित बैनर, महिला/बालिका

जनजागरूकता संबंधित तख्तियों को अपने हाथों में लिए विशाल रैली थाना कोतवाली से बड़ादेव मंदिर, चौक, पुरानी कोतवाली
,तकिया होते हुए पहाड़पुर तिराहे तक निकाला गया। उपरोक्त अभियान के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयो,कालेजो तथा सार्वजनिक स्थलो पर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को लैंगिक
समानता, हिंसा से रोकथाम और पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने पर कार्यशाला हुई इसमें विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिका/ छात्राएं तथा महिलाए भी शामिल रही । इनको मिशन शक्ति कि अभियान के उद्देश्य/कार्यों
के प्रति बताया गया। विभिन्न अध्यापिका व छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, हिंसा से रोकथाम,महिला आत्मरक्षा आदि के सम्बन्ध में बताया गया । इसके साथ महिला सहायता हेल्पलाइन 1090, 112,
1098 व 1078 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा शपथ दिलाई गयी कि
कोई भी महिला ना तो हिंसा सहेगी ना किसी महिला के प्रति हो रहे हिंसा को सहने देगी,हिसा का डटकर मुकाबला करेगी । कार्यक्रम में उपस्थित महिला समूह को पुलिस विभाग की महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्कीमों
कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया । मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एलईडी वाहनो के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।
इसी क्रम में थानो पर बने महिला हेल्प डेक्स के बारे में महिलाओ/बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment