.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बलिया जा रहे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत 33 गिरफ्तार




कोयलसा ब्लाक में रखने के बाद एक-एक लाख के मुचलके पर रिहा

धीरेंद्र सिंह के स्वजनों से मिलने जा रहे थे, बदला रास्ता, लेकिन पकड़े गए

आजमगढ़ :  रिपोर्ट - राजेश सिंह: बलिया में हुए हत्याकांड के आरोपी धीरेन्द्र सिंह के स्वजनों से मिलने जा रहे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह समेत 33 लोगों को पुलिस ने धारा 151 के उल्लंघन के आरोप में बूढ़नपुर तहसील के पास गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोयलसा ब्लाक में कड़ी सुरक्षा में रखा गया, जहां से देर शाम एक-एक लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इनके बलिया जाने की भनक पर पुलिस सुबह से ही अंबेडकर बार्डर पर घेराबंदी की थी। वहां करणी सेना के लोग चकमा देने में सफल रहे तो बूढ़नपुर में पुलिस ने पकड़ लिया। फैजाबाद, अम्बेडकरनगर के रास्ते करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के बलिया जाने की खुफिया सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आजमगढ़, अांबेडकरनगर जनपद के बार्डर लोहरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने नाकेबंदी कर ली। एएसपी ग्रामीण सिद्धार्थ मानीटरिंग कर रहे थे। पुलिस की तैयारियों की भनक लगते ही करणी सेना की टीम ने बसखारी से ही अपना रास्ता बदल दिया। उनके पहुंचने में देर होने पर आशंका हुई तो पुलिस ने बलिया जाने के सारे रास्ते पर चौकसी बढ़ा दी। बसखारी, आजमगढ़ के दूसरे सभी रास्तों पर नाकेबंदी हुई तो बूढ़नपुर में सफलता मिली। प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संगठन की मातृशक्ति ज्योत्सना समेत टीम के साथ रोके गए। पुलिस के जाल बिछाने का असर रहा कि करणी सेना से जुड़े स्थानीय संगठन के लोग भी जहां-तहां रोक लिए गए। बूढ़नपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बलिया जाने पर अड़े रहे। पुलिस के काफी मान-मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी तो उन्हें कोयलसा ब्लाक परिसर में रखा गया। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, थानाअध्यक्ष अतरौलिया दिनेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष अहरौला, थानाअध्यक्ष कप्तानगंज और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment