.

.

.

.
.

आज़मगढ़: गांधी जी और शास्त्री जी दोनों समान रूप से थे सादगी पसन्द: अपर आयुक्त


गांधी जयन्ती के अवसर पर अपर आयुक्त ने मण्डलायुक्त कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

समाज के अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना गांधी जी का था मुख्य उद्देश्य- अपर आयुक्त 

आज़मगढ़ 2 अक्टूबर -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर के अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने आयुक्त कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्र गान किया। तत्पश्चात आयुक्त कार्यालय के सभागार में अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री मिश्र की अध्यक्षता में 151वें गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर देश की इन दोनों महान विभूतियों को उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मना रहे हैं, देश की यह दो महान विभूतियाॅं समान रूप से सादगी पसन्द थे। उन्होंने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना गांधी जी का सपना और उद्देश्य था। गांधी जी के इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया कि गांधी जी सपनों को साकार करने के लिए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपर आयुक्त ने यह भी कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता के मूल्यों को वर्षों पहले ही बता दिया था, जो आज हमारे देश में एक मिशन के रूप में संचालित है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु केवल सरकारी तन्त्रों पर ही आश्रित रहना उचित नहीं है, बल्कि देश के हर नागरिक को इसमें अपनी सहभागिता और जिम्मेदारियों को एहसास होना चाहिए।
कार्यक्रम को उपायुक्त खाद्य एवं रसद केपी मिश्र, अपर निदेशक अभियोजन ओम नारायण विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त औषधि मनुशंकर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी एके त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित करते हुए गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों, विचारों, सिद्धान्तों आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने भी इन दोनों महान विभूतियों के कई प्रेरक प्रसंगों को प्रस्तुत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment