.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कांग्रेस ने किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाई गांधी व शास्त्री जयंती


गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट पर किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में धरना दिया

आजमगढ़ 2 अक्टूबर 2020 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में जिला मुख्यालय एवं जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर मनाया। जनपद मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव मणीन्द्र मिश्रा जी उपस्थित रहे। कांग्रेसजनो ने सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया एवं नमन किया। उसके उपरांत कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित कांग्रेसजनो ने माल्यार्पण किया और रैदोपुर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में धरना दिया। और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी की सरकार जब से बनी है लगातार पूजी पतियों के लिए काम कर रही है और किसानों को बर्बाद करने पर तुली है नए किसान अध्यादेश से किसानों की एमएसपी छिन जायेगी। और उन्हें कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये पूंजीपतियो का गुलाम बनने पर मजबूर किया जायेगा। यह किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने को मुख्य रूप से डा० लालती देवी, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, जगदंबिका चतुर्वेदी, साबिहा अंसारी, अजीज इमाम, अमर बहादुर यादव, आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शीला भारती, विवेक राय, देव मुनि राजभर, मंजीत यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, पुनीत राय, मसूद अहमद, अब्दुल रहमान, सुरेंद्र तिवारी, मोहम्मद आमिर, नगीना प्रसाद मौर्य, ऋतुराज, स्वदेश गुप्ता, विशाल, विपिन पाठक, धर्मेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र चौहान, प्रदीप यादव, अभिनव त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment