.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना से प्रख्यात जनरल सर्जन डॉ. मनीष धींगरा की मौत,शोक की लहर


मिशन अस्पताल में जनरल सर्जन के पद पर कार्यरत थे डॉ. मनीष धींगरा

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ के सदस्यों  ने शोक जताया

आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। कोरोना से अब जिले के प्रख्यात जनरल सर्जन डॉ. मनीष धींगरा की मौत हुई है। वो एक अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे उन्हें आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया था। वहीं, गुरुवार भोर में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है। डॉ. धींगरा की मौत से चिकित्सा क्षेत्र व आमजन में शोक की लहर है। शहर के मिशन अस्पताल में जनरल सर्जन के पद पर कार्यरत डॉ. मनीष धींगरा काफी समय से यहां पर अपनी सेवा दे रहे थे। स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय भी थे। एक अक्टूबर को एंटीजेन किट से हुई जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उन्हें यहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था। गुरुवार सुबह उनकी मौत हुई तो चिकित्सा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जनपद में कोरोना संक्रमण से कई चिकित्सको की मृत्यु हुई है । नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ के सदस्यों की बैठक डॉ. डी.डी. सिंह की अध्यक्षता में सिधारी स्थित चाइल्ड केयर क्लिनिक पर हुई, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. मनीष धींगरा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पूरा नीमा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment