वर्ष 2014 में तरवां क्षेत्र के ऐराकला में ठेकेदारी विवाद में हुई थी हत्या
मुख्तार अंसारी समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी - सुधीर कुमार सिंह , एसपी
आजमगढ़ : तरवां क्षेत्र के ऐराकला गांव में लगभग 06 वर्ष पूर्व ठेकेदारी विवाद में मजदूर की हुई हत्या में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी समेत नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उनके संपत्तियों को जब्त कराने की कानूनी कवायद में जुटी हुई है। तरवां क्षेत्र के ऐराकला गांव के पोखरा के पास छह फरवरी 2014 की शाम लगभग सवा सात बजे दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ठेकेदारी विवाद में मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि बदमाशों की गोली से दूसरा मजदूर पांचू घायल हो गया था। मृत मजदूर ग्राम सरदहा थाना मोच जिला गया (बिहार) का निवासी था। हत्या के संबंध में मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र के अहिराबाद गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र रामवृक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुख्तार अंसारी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुख्तार अंसारी के अलावा नामजद किये गए आरोपितों में मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कोथौली गांव निवासी हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, मेंहनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी सोहन पासी, मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के मोहावापुर गांव निवासी राजन पासी, तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर निवासी झिन्नू सेठ, कारागार में निरुद्ध रहे श्यामबाबू पासी, मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के रायपुर सरसेना गांव निवासी छोटा पंकज, अनुज कन्नौजिया, मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के रायपुर पलिया गांव निवासी राजेंद्र पासी उर्फ भूंसी, जहानागंज थाना क्षेत्र के मोहसिल गांव निवासी हरिकेश यादव, मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अहिराबाद गांव निवासी राजेश उर्फ राजन सिंह, उमेश सिंह, सिहारी राजभर, अभिशेष मिश्र व मुख्तार अंसारी शामिल हैं। हत्या के साढ़े चार वर्ष बाद उच्च न्यायालय में सभी आरोपितों पर आरोप तय हुआ था। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि तरवां पुलिस ने मजदूर हत्याकांड में जिन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है, उनमें जेल में निरुद्ध बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी निवासी युसूफपुर मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर, राजेंद्र पासी उर्फ भुसी पासी, राजन पासी, हरिेकेश यादव, राजेश सिंह उर्फ राजन सिंह, सोहन पासी, छोट पंकज यादव, श्यामबाबू पासी, अभिषेक मिश्र उर्प दीपू मिश्र शामिल हैं। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 2014 में हुए इस चर्चित हत्याकांड में मुख्तार व उनके समर्थकों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए तरवां थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसके साथ ही उनकी गैंगशीट खोली जा रही है। जल्द ही गैंगेस्टर में शामिल मुख्तार समेत अन्य की संपत्ति आदि भी 14/ए के तहत जब्त करने की कवायद शुरू की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment