.

.

.

.
.

आज़मगढ़: काम पर लौटे विद्युत कर्मियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई


आगे 3 महीनों में हमारा कार्य पहले से बेहतर होगा- अवधेश पाल,अवर अभियंता, अतरौलिया

रिपोर्ट राजेश सिंह: अतरौलिया: आज़मगढ़ : कार्य बहिष्कार से वापस काम पर लौटे बिजलीकर्मियों ने एक दूसरे का स्वागत किया ,उन्होंने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। बता दें कि बिजली कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश समेत नगर पंचायत व ग्रामीण अंचलों की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गयी थी, जिसमें शासन-प्रशासन के पसीने छूट गए । आखिरकार सरकार को निजीकरण टालने के फैसला करना पड़ा । जिसे बिजली कर्मि अपनी जीत मान रहें हैं , गतिरोध समाप्त होते ही रात में ही बिजली कर्मियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया ,लाईट मिलते ही लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसी क्रम में अतरौलिया 132 के वी ये पावर सब स्टेशन पर अवर अभियंता अवधेश पाल के नेतृत्व में एक दूसरे का मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर अवर अभियंता अवधेश पाल ने बताया कि बिजली विभाग में निजीकरण को निरस्त करने को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया था ना की हड़ताल किया गया था । निजीकरण के मामले को निरस्त कर हमारी मांग को बरकरार रखा गया ,जिसमें 3 महीने के बाद समीक्षा की जाएगी, इन 3 महीनों में हमारा कार्य पहले से बेहतर होगा,सबको पर्याप्त बिजली मिलेगी ।निजीकरण को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा विभाग में सुधार करने के लिए 3 महीने में किये गए कार्य की समीक्षा की जाएगी । अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 3 दिन के कार्य बहिष्कार में रहने के बाद पूरा शासन प्रशासन लग गया लेकिन उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सही नहीं कर पाए । जो भी संविदा कर्मी लगे हैं वह विकट परिस्थितियों में अपनी जान हथेली पर रखकर खंभों पर चढ़कर कार्य करते हैं । जनता हित के लिए निजी करण के खिलाफ लड़ाई में हम लोगों की जीत हुई। इस मौके पर अवर अभियंता अवधेश पाल, एसएसओ राजेश वर्मा , गिरिजा ,कैलाश ,वीरेंद्र ,चंद्रेश ,अजीत ,अमन ,विनय ,सुनील ,विवेक आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment