.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बिना अनुमति धरना प्रदर्शन व आपत्तिजनक टिप्पणी करने में 200 पर मुकदमा दर्ज


17 नामजद समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया

हाथरस के मुद्दे पर रौनापार बाजार में भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया था

रौनापार :आजमगढ़ : हाथरस की घटना को लेकर दो दिन पूर्व रौनापार बाजार में हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में 17 नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी गई है। भीम आर्मी के सदस्यों व चांदपट्टी के जिला पंचायत सदस्य कुर्बान आजमी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रविवार को रौनापार बाजार में आंबेडकर प्रतिमा के समीप धरना-प्रदर्शन किया था। आंदोलनकारी हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश सरकार से नाराज थे। बगैर अनुमति के आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ किये गए धरना-प्रदर्शन व आपत्तिजनक टिप्पणी का अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। उनके आदेश पर मंगलवार को रौनापार थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने भीम आर्मी के सदस्यों, चांदपट्टी के जिला पंचायत सदस्य के पति कुर्बान आजमी समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद आरोपितों में अमीन बंजारा, अरविद राणा, लालू मौर्य, सोनू राणा, अजय गौतम, अनुज कुमार, विजय, अंगद, पेंटर, विनोद साहनी, राजन, रामचंद्र, नंदा, सुरेश, जयप्रकाश आदि लोग शामिल हैं। केस बगैर अनुमति के धरना-प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने, शारीरिक दूरी का पालन न करने, महामारी अधिनियम का पालन न करने की धारा में दर्ज है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment