.

.

.

.
.

आज़मगढ़: स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से हो रही जबरदस्त लूट : राजेश यादव

आम आदमी पार्टी चलायेगी इसके खिलाफ अभियान, कहा स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही है 30 प्रतिशत अधिक बिलिंग

पार्टी ने पीड़ित उपभोगताओं की मदद को मोबाइल नम्बर जारी किया

आजमगढ़। बिजली विभाग द्वारा पिछले एक वर्ष से स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से अवैध वसूली कर रही है जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में अभियान चलायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव एडवोकेट ने गुरूवार को प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उप्र के उपभोक्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर के नाम से पिछले एक साल से जबरदस्त लूट मचायी हुई है। इस मामले में एक रिपोर्ट में आयी है जिसको दबाया गया है। रिपोर्ट में उजागर हुआ है कि उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के नाम पर 30 प्रतिशत ज्यादा की रीडिंग दिखाया जा रहा है। यानि की 1000 के बिल पर 300 रूपया ज्यादा वसूली जा रहा है। अनवरत् इस लूट की शिकायत भी हो रही है किन्तु उप्र सरकार इस कोई कार्यवाही न करके बिजली का बिल लगातार बढ़ाते जा रही है और 24 घंटे बिजली सप्लाई भी नहीं दे रही है। बीते 10 दिनां में यूपी के हर जिले में एक दिन में सैकड़ों लोगों के विरूद्ध बिजली के मामले में सैकड़ों लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जा रहा हैं जबकि मीटर में हेराफेरी खुद सरकार की जानकारी में अनवरत् जारी है और उपभोक्ताओं को हर महीने 30 प्रतिशत ज्यादा बिल भेजा जा रहा है। श्री यादव ने उप्र सरकार से मांग किया कि तत्काल मीटर की हेराफेरी को बंद किया जाय और पिछले एक वर्षों से 30 प्रतिशत ज्यादा हो रही वसूली की जांच कराकर उपभोक्ताओं का पैसा उन्हे सूद समेत वापस किया जाय। साथ ही उन्होने कहाकि सरकार पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर बिना कोई सुनवाई का अवसर दिये उपभोक्ताओं के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कर लगातार उत्पीड़न कर रही है। सरकार को चाहिए कि अभियान इस बात का चलाये अवैध कनेक्शन वालों को तत्काल वैध कनेक्शन दिया जाय और उन्हे मीटर उपलब्ध कराया जाय। बहुत उपभोक्ताओं का कोरोना महामारी के चलते रोजगार चौपट हो गया है जिसके चलते वे बिजली का बिल अदा नहीं कर पा रहे है और सरकार उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर उन्हे अपमानित कर रही है जो अमानवीय है। जबकि फास्ट मीटर, मंहगी बिजली, बिजली कम्पनियों से मिलकर कमीशन खाना व बिजली का दाम बढ़ाना सरकार और उसमें बैठे लोग भी करते है उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित उपभोक्ताओं की मदद के लिए एक मोबाईल नम्बर 8887540672 जारी कर रही है। जिनके भी बिल भ्रष्टाचार के कारण ज्यादा आये है या गलत बिल या बकाया बिल के नाम पर एफआईआर दर्ज हुई है उक्त् नम्बर पर फोन करके जानकारी दे सकते है उनकी लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ने को तैयार है। सरकार से मांग है कि तत्काल उपभोक्ताओं का शोषण बंद करें और मीटर की हेराफेरी से 30 प्रतिशत से ज्यादा हुई वसूली को सरकार सूद समेत उपभोक्ता को वापस करे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment