.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बटला एनकाउंटर की बरसी पर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज जांच की मांग की


राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है

आजमगढ़ : बटला कांड की बरसी पर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के राज में बटला हाउस इलाके में दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर किया था जिसमें एक जांबाज पुलिस अफसर मोहनचंद शर्मा के साथ ही दो छात्रों की मौत हुई थी। तभी से एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की जा रही है, क्योंकि ओलमा कौंसिल इसे फर्जी मानती है। उस एनकाउंटर के दिन से ही पीड़ितों का परिवार, इलाके के लोग, सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी तादाद उसे फर्जी मानते हुए जांच कराने की
मांग कर रही है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मांग को स्वीकार नहीं किया, हर साल 19 सितंबर के दिन हम लोग देश भर में विरोध दर्ज कराते हुए जांच की मांग करते हैं। इस दौरान कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, मो. आरिफ, मतीउल्ल, मो. तारिक, अबुल जैश, अली शेर, अब्दुल रहीम, आमिर आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment