कंधरापुर व सरायमीर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस से मुठभेड़,असलहा, लूटे गए टैबलेट, रुपये व चोरी की बाइक बरामद
आजमगढ़ : कंधरापुर व सरायमीर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान शनिवार को पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो अपराधी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से असलहा, लूटे गए टैबलेट, रुपये व चोरी की बाइक बरामद किया। कंधरापुर इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, मेंहनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्र, स्वाट टीम के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, देव प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर भंवरनाथ सिलनी पुल के समीप घेराबंदी कर खड़े थे। उसी दौरान बाइक से आ रहे तीन बदमाशों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बदमाश फायर कर भागने लगे। मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, लूट का टैबलेट, 49 सौ रुपये, चोरी की बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों मेंम नीष यादव ग्राम खानपुर रघुबर राय, अमित विश्वकर्मा ग्राम किशुनपुर रामपुर बलभद्र थाना शादियाबाद, जिला गाजीपुर व दीपक शर्मा ग्राम गजेंद्रपुर कहिनौर थाना सरायलखंसी जिला मऊ के निवासी हैं। अमित व दीपक पर एसपी द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित था। सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व स्वाट टीम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव ने खपड़ा गांव के समीप शनिवार को सुबह मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पकड़ा गया बदमाश शेखर यादव ग्राम सैय्यद बहाउद्दीनपुर थाना बरदह निवासी के पास से एक पिस्टल, कारतूस व मैगजीन बरामद किया। फरार हुआ बदमाश दिनेश यादव ग्राम बिट्ठलपुर थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर का निवासी है। सरायमीर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश असलहा तस्कर है।
Blogger Comment
Facebook Comment