.

आजमगढ़ : पुण्यतिथि पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुबाष चंद्र सिंह को दी गई श्रद्धाजंलि


समेंदा ग्राम में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, वंचितों में फल वितरण किया गया

आजमगढ़: पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुबाष चंद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि मंगलवार को उनके आवास विकास खण्ड सठियांव के समेंदा गांव में मनाई गई।
समेंदा गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वह खंड विकास क्षेत्र सठियांव में दो बार ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे । वह समाज और कमजोर, पिछड़ों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने पूरे क्षेत्र में एक सम्मानित एवम कुशल नेतृत्व के बल पर जनता में अपनी पहचान बना ली थी। उनके कार्यों को आज भी लोग याद करते है जबकि वह आज हमारे बीच नही है लेकिन उनकी यादें आज भी ताज़ा हैं। पहली पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर गरीबों में फल का वितरण करने के साथ भोजन भी कराया गया। पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वतंत्र कुमार मुन्ना सिंह (समेंदा) , भाजपा नेता जयनाथ सिंह, सहजानंद राय, हरिबंश मिश्रा, अरविंद सिंह, हरिप्रकाश राय, टीपी सिंह, रमेश कन्नौजिया, मनीष मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, अरुण सिंह, मुन्ना सिंह अवाव, छोटू बाबा, दीपक सिंह, सुधीर सिंह, रिंकू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment