.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व सांसद ईशदत्त यादव की 21वीं पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


स्व० इशदत्त यादव का जीवन किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, अनुसूचित जाति के हितों के लिए संघर्ष करते हुए बीता- समाजवादी पार्टी

आजमगढ़। पूर्वांचल के महान् समाजवादी विचारक, किसानों के मसीहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व राज्यसभा सांसद स्व0ईशदत्त यादव की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर सहित अन्य जनपदों से आये उनके अनुयायी और समाजवादी पार्टी नेताओं ने स्वर्गीय ईशदत्त यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक आलमबदी एवं संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव ने सर्वप्रथम स्वर्गीय सांसद 
के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर शाश्वत किशोर यादव, शशांक किशोर यादव, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, बलिहारी बाबू, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, वसीम अहमद, चन्द्रदेव राम यादव, रामदर्शन यादव आदि नेताओं ने स्व0सांसद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय सांसद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने पूर्व सांसद जी को राजनीति का महान योद्धा बताते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों के हितों के लिए संघर्ष करते हुए बीता। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह एवं समाजवादी नेता डा0राममनोहर लोहिया की विचारधारा से प्रभावित स्वर्गीय सांसद जी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी रहे।
विधायक आलमबदी ने कहा कि जनपद के सुदूर मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ऐराकला गांव में 1936 में शिक्षक पिता शिवफेर यादव के पुत्र के रूप में जन्मे स्वर्गीय सांसद जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि लेने के पश्चात् अधिवक्ता रूप में ख्याति प्राप्त किये। किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने वाले स्वर्गीय सांसद जी 1977 में पहली बार लालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। स0पा0मुखिया मुलायम सिंह यादव के अनन्य सहयोगी स्व0सांसद जी दो बार राज्यसभा सांसद रहते हुए दुनिया के दर्जनों देशों का भ्रमण किया। उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की समाजवादी विचारधारा को बढ़ाने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 में प्रदेश में किसानों, मजदरों की सरकार बनायी जाय।
अन्त में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, एम0एल0सी0 यस0आर0यस0 यादव व पूर्व मंत्री व विधायक रहे दलसिंगार यादव के निधन पर दो मिनट मौन रहकर मृतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचइ सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जयराम पटेल, कमलेश आर्य, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, राजनरायन यादव, हंसराज यादव, रामअवध यादव, रामहरि सिंह चैहान, जे0पी0 यादव, गुलाबचंद चैहान, रामप्रताप यादव, लालचंद यादव, राजेश पासवान, श्रृंगारी गौतम, भानुमति सरोज, प्रेमा यादव, आशा यादव, गुड्डी देवी, बबिता चैहान, कमलेश यादव, भोला यादव, निखिल यादव, लालबहादुर यादव आदि प्रमुख रूप से थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment