.

.

.

.
.

आजमगढ़: अब शहर में महापुरुषों की स्मृतियां संजोयेगी नगर पालिका, शुरू हुआ कार्य


कोतवाली के सामने बांध की ढलान पर महापुरुषों की आयल पेंटिंग बनेगी, रेलिंग और लाइट भी लगेगी- प्रणीत श्रीवास्तव, प्रतिनिधि पालिका अध्यक्ष

आजमगढ़। अब शहर में महापुरूषों की स्मृतियां संजोयी जायेंगी, यह काम नगर पालिका प्रशासन करने जा रहा है। कार्ययोजना को मंजूरी मिल चुकी हैं तथा धन भी आवंटित हो चुका है। साथ ही इस कार्ययोजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है। पालिका प्रशासन का दावा है इस कदम से शहर की तस्वीर भी बदलने जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब अपना शहर भी महानगरों की तरह से रोशन होगा। हाल के कुछ वर्षो में शहर में युद्ध स्तर पर तमाम विकास कार्य हुये हैं। विकास कार्यो की इसी फेहरिस्त में एक नया काम भी शुरू हो गया है। यह कार्य शहर को महानगरों की तर्ज पर चमकाने का हो रहा है। शहर कोतवाली से पुराने जेल के सामने बंधे पर ढलान वाले स्थान पर पालिका प्रशासन की ओर से महापुरूषों की ऑयल पेटिंग बनवायी जायेगी। यह काम कराने के लिये बाहर से अच्छे पेन्टरों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही इस कार्ययोजना पर काम की शुरूआत भी हो चुकी है। पहले चक्र में बंधे की मरम्मत की जा रही है। इसके बाद ढलान वाले स्थल पर ऑयल पेटिंग के जरिये इस जिले की माटी में पैदा होकर देश व दुनिया में अपने हुनर का जादू फैलाने वाले महापुरूषों की तस्वीरें उकेरी जायेंगी। साथ ही पेंटिंग के ही जरिये इस जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों को भी संरक्षित करने और भावी पीढ़ी को इस जिले की वैभवता से परिचत कराने का प्रयास किया जायेगा। इस कार्य के लिये शासन ने 28,08,019.00 रूपये की मंजूरी दी है। पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहा कि पालिका प्रशासन की नजर हर उस तरफ है जिस माध्यम से अपने शहर को विशेष शहर का दर्जा दिलाया जा सके। उन्होंने ने कहा कि अब यह जो काम शुरू किया गया है यह कार्य बहुत पहले शुरू हो गया होता यह अलग बात है कि कोरोना महामारी की वजह से इस कार्य में देरी हुई है। उन्होंने कहाकि जिस स्थान पर आयल पेंटिंग के जरिये इस जिले की पहचान से परिचित करवाने का प्रयास किया जा रहा है उस स्थान पर बंधे पर रेलिंग बनायी जायेगी तथा इस तरह से लाईटिंग व्यवस्था करवायी जायेगी जिससे रात के अंधेरों में भी लोग इस जिले की विरासत से परिचित हो सके। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वह शासन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं कि और भी धन आवंटित हो जिससे अन्य बंधों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी इस तरह के और कार्य कराये जा सके। उन्होंने दावा किया कि अब वह दिन दूर नहीं है जब अपना शहर भी किसी महानगर से कम नहीं दिखेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment