.

.

.

.
.

आजमगढ़ : रिंग बांध कटने से हुए नुकसान पर शुरु हुई राजनीतिक हलचल


बसपा नेता व सगड़ी विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह टीपू ने मौके पर जा कर निरीक्षण किया

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने किसानों के मुआवजा भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

आजमगढ़ : सगड़ी क्षेत्र के गांगेपुर मठिया में घाघरा की मुख्य धारा के दबाव में कट गए रिंग बांध के चलते सैकड़ों एकड़ फसल जहां जलमग्न ही गई वही एक दिन बाद भी बांध की मरम्मत नही हो सकी वहीं बुधवार को इसे लेकर राजनीतिक हलचल भी बढ़ गयी । एक तरफ सगड़ी विधयक धायक वंदना सिंह के प्रतिनिधि व बसपा नेता संतोष सिंह टीपू ने टूटे रिंग बांध कटान का निरीक्षण किया और कहा कि बार-बार आगाह करने के उपरांत भी बांध को बचाने के उपाय नहीं किए गए जिससे आज रिंग बांध कटने के कगार पर है किसानों की जमीन घाघरा नदी विलीन कर रही है किंतु अभी तक सरकार द्वारा उन्हें बचाने के ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं । उन्होंने आश्वस्त किया कि विधायक बंदना सिंह यहां के किसानों का दर्द विधानसभा में जरूर उठाएंगी। इस दौरान वे नागेंद्र सिंह यादव आदि दर्जनों लोगों के साथ उपस्थित रहे।
वहीं सगड़ी तहसील क्षेत्र में रिंग बांध कटान का निरिक्षण करने पंहुचे समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सरकार देवरांचल के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है वहीं कटान को रोकने का उपाय भी पूर्व से अभी तक नहीं किया ।व किसानों के खेती योग्य कटी जमीन का आकलन कर अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है यदि जल्द ही उनका मुआवजा नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान रामाश्रय राय, शिव सागर यादव उमेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।








Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment