.

.

.

.
.

अब पेंचक सिलाट खिलाड़ियों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, खिलाड़ियों ने जताई खुशी

चैंपियंस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी पर कार्यक्रम आयोजित कर खिलड़ियों ने मिठाई बांट खुशियां मनाई

आजमगढ़ : भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को केंद्र सरकार के सभी विभागों में नौकरी देने के लिए एक पत्र जारी किया है, जिसमें   क्रिकेट, बॉक्सिंग, फुटबाल, कुश्ती के साथ पेंचक सिलाट व कराटे खेल को भी शामिल किया गया है, अब इन खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ी भी सभी केंद्र सरकारी के विभागों की नौकरियों में खेल कोटे के तहत नौकरी पा सकेंगे।
आज़मगढ़ के बाईपास रोड पर स्थित चैंपियंस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी पर कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों ने मिठाई बाटकर खुशियां व्यक्त किया।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इक़बाल के प्रयासों से भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी विभागों की नौकरियों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल कोटे के तहत भर्ती करने का सराहनीय निर्णय लिया है इससे खिलाड़ियों के भविष्य सुरक्षित होंगे और वो निश्चिंत होकर अपना पूरा ध्यान खेल पर दे सकेंगे, पेंचक सिलाट और कराटे खेल को भी इस खेल कोटे की लिस्ट में जोड़कर भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग तथा खेल मंत्रालय ने बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया है इससे देशभर के लाखों पेंचक सिलाट व कराटे के खिलाड़ियों का भविष्य सुधरेगा, प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के राज्यमंत्री माननीय जितेन्द्र सिंह जी व खेल मंत्री माननीय किरेन रिजिजू जी को बहुत बहुत आभार।
राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से खिलाड़ियों को बहुत लाभ होने वाला है, अब खिलाड़ी नौकरियों के लिए नही तरसेंगे, हम सभी सरकार के इस निर्णय की भूरी- भूरी प्रशंशा करते हैं तथा सभी जनपदवासियों से व खासकर युवाओं से अनुरोध करते हैं कि  खेलों से जुड़कर अपना भविष्य सुधारें, इससे स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा व अब नौकरी भी मिल सकेगी।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट व कराटे के प्रशिक्षक गनेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान , शिवम तिवारी , शुभम तिवारी, शुभम पाण्डेय, विनय कुमार प्रजापति,
राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक यादव, संदीप भारद्वाज, गुलशन राजभर, श्रेया सिंह, अर्चिशा त्रिपाठी, पूजा यादव, अनमोल यादव, सात्विक यादव, सूरज यादव, अनुराग कुमार,
अमन श्रीवास्तव, अंकित राय, रमाशंकर राय,   विजय राय, राकेश कुमार, साहिल, आदर्श , गौरव सहित दर्जनों खिलाडी शारीरिक दूरी बनाकर उपस्थित रहें ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment