.

.

.

.
.

पुलिस के हत्थे चढा 25 हजार का इनामी बदमाश,दूसरा फरार

दीदारगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया, बदमाश ने पुलिस पर फायर भी किया , फरार बदमाश की तलाश जारी

आजमगढ़ : दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडे, जावेद अख्तर मय हमराही फोर्स के साथ बुधवार सुबह 5 बजे के करीब वांछित, वारंटी, इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपराधियों के तलाश में मार्टिनगंज से भादो की तरफ जा रहे थे, कि जैसे ही गैस गोदाम मार्टिनगंज के आगे पहुंचे तभी भादो की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिस की गाड़ी को देखकर संदिग्ध अवस्था में बनगांव मोड़ से मुड़कर भागने लगें । तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से उतर कर पुलिस वालों पर जान मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और खेत की तरफ भागने लगा। पुलिस ने भाग रहे व्यक्ति को 40 कदम की दूरी पर धान की खेत से पकड़ लिया। तथा दूसरा व्यक्ति बनगांव की तरफ मोटरसाइकिल लेकर भागा जिसका पीछा किया गया किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय बलिहारी ग्राम भादो थाना दीदारगंज बताया जो दीदारगंज थाने का गैंगस्टर में नामजद वांछित अभियुक्त था। जिसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित है। पकड़े गए अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने भागे हुए व्यक्ति का नाम उदय राज पुत्र रामस्वरूप ग्राम भादों थाना दीदारगंज बताया,गिरफ्तार गैंगस्टर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment