.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अवैध रूप से चल रहे 02 हुक्का बार पर पुलिस का छापा,06 गिरफ्तार


शहर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई,कुल 1880 ग्राम फ्लेवर्ड तम्बाकू ,06 हुक्का, 03 चिलम , 07 अदद पाईप व कोयला बरामद

आज़मगढ़ : कोविड-19 का उलंघन करते हुए अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने दो रेस्टोरेंट मालिको द्वारा चलाये जा रहे हुक्का बार पर छापा मार कर भारी मात्रा में हुक्का, पाइप, फ्लेवर्ड तम्बाकु बरामद किया इस दौरान पुलिस ने 06 लोगों को गिरफ्तार किया है । शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कोतवाल के.के.गुप्ता के नेतृत्व में अलग–अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग की जा रही थी कि सूचना प्राप्त हुई कि बिलरिया की चुंगी स्थित कोको पिज्जा रेस्टोरेंट व आवास विकास चौराहे के पास डी0 सी0 लाउंज एण्ड रेस्टोरेन्ट के मालिको द्वारा रेस्टोरेंट के अन्दर कोविड-19 का उलंघन करते हुए अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है । प्राप्त सूचना के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के0के0 गुप्ता के निर्देशन में दो पुलिस टीमो का गठन किया गया । प्रथम टीम के चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे द्वारा बिलरिया की चुंगी स्थित कोको पिज्जा रेस्टोरेंट तथा द्वितीय टीम के चौकी प्रभारी ब्रह्मस्थान अनिल कुमार मिश्रा द्वारा आवास विकास चौराहे के पास डी0सी0 लाउंज एण्ड रेस्टोरेन्ट पर जाकर छापा मारा गया तो उपरोक्त दोनो रेस्टोरेन्टो के अन्दर काफी लोगो बिना मास्क के मौजूद मिले तथा हुक्का में प्लेवर्ड तम्बाकु रखकर पी रहे थे। पुलिस ने पाया कि वर्तमान में कोरोना महामारी व्याप्त है और हुक्का बार संचालन पर प्रतिबंध है अतः इन लोगो द्वारा कोविड-19 दिशा निर्देशों का उलंघन किया जा रहा है । जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा धारा 188,269,270 IPC व 3 माहामारी अधिनियम व 4/21/22 सिगरेट और तम्बाकू अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़ में दर्ज कर के सभी को गिरफ्तार कर लिया। बिलरिया की चुंगी से पकड़े गए लोगों में यासिर  , आबिद , शहरयार   , फैसल  सभी निवासी टिचर्स कालोनी हिरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ तथा आवास विकास चौराहे के पास से एश्वर्य निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली एवम फराज  निवासी टेढिया मस्जिद थाना कोतवाली हैं। पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल 1880 ग्राम फ्लेवर्ड तम्बाकू ,06 हुक्का, 03 चिलम , 07 अदद पाईप व कोयला बरामद किया है । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment