.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पटरी दुकानदारों के लिए पीएम स्वनिधि योजना में खराब प्रगति पर डीएम नाराज


एक सप्ताह में सभी ऑनलाइन आवेदन निस्तारित करें समस्त ईओ
 

योजना के लंबित लोन आवेदन 03 दिन में निस्तारित करें सभी बैंक- डीएम

आजमगढ़ 16 सितम्बर 2020 -- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) की नगरपलिका/नगरपंचायत वार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) में नगर पलिका आजमगढ़ व मुबारकपुर आबंटित लक्ष्य के सापेक्ष आनलाईन आवेदन में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त ईओ नगरपलिका/नगरपंचायत को निर्देश दिए कि अगले बुद्धवार तक लक्ष्य के सापेक्ष जितने भी आवेदन पत्र ऑनलाइन लम्बित है उसे शत-प्रतिशत निस्तारित कराना सुनिश्चित करे। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिए कि जिन-जिन बैकों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के अन्तर्गत ऋण हेतु आवेदन पत्र लम्बित है उसे तीन दिन के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करेें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एलडीएम यूबीआई शंकरचन्द सांमत, पीओ डूडा, समस्त ईओ नगरपालिका/नगरपंचायत सहित सम्बन्धित बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment