.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने जारी की जिले भर के बाजारों की क्षेत्रवार साप्ताहिक बन्दी की सूची


दुकान के मुख्य द्वारा पर कोेविड हेल्प डेस्क स्थापित करना होगा

सेनेटाइजर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर अनिवार्य, आने जाने वालों का नाम पता नोट करना होगा

आजमगढ़ 16 सितम्बर 2020 -- कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार सभी दुकान/प्रतिष्ठान के स्वामियो को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निर्देशित किया जाता है कि अपने प्रतिष्ठान के मुख्य द्वारा पर कोेविड हेल्प डेस्क स्थापित करे। हेल्प डेस्क पर मानक गुणवत्ता का सेनेटाइजर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर अनिवार्य रूप रखे। हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी की नियमित डयूटी लगायी जाय। दुकान/प्रतिष्ठान में आने वाले व्यक्तियों के हाथ प्रवेश करने के पूर्व सेनेटाइज कराये जाए, साथ ही पल्सरेट एवं तापमान भी रजिस्टर में व्यक्ति के नाम व पते के साथ अंकित कराये। सभी प्रतिष्ठान स्वामी यह सुनिश्चित करे कि स्वंय भी मास्क लगाये और बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को दुकान/प्रतिष्ठान में प्रवेश न दिया जाए। यदि किसी ग्राहक/व्यक्ति में खॅासी, जुखाम, बुखार के लक्षण परिलक्षित होते है तो तुरन्त मुख्य चिकित्साधिकारी/स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र को एवं कोविड हेल्प लाइन पर सूचना अवश्य दे। उन्होने सभी दुकान/प्रतिष्ठान स्वामियों से अपेक्षा की है कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8(2)2 के अन्तर्गत नगर पालिका टाउन एरिया एवं कस्बा बाजार क्षेत्र में साप्तहिक बन्दी हेतु क्षेत्रवार बन्दी का अनुपालन करना सुनिश्चित करेेे। जिसमें आजमगढ़ एवं मुबाकरपुर नगरपालिका, सरायमीर निजामाबाद, फुलपुर, अतरौलिया टाउन एरिया क्षेत्र में हेयर कटिंग सैलुन की दुकान हेतु मंगलवार, ड्राई क्लिनर लाण्ड्री एवं कपड़े की धुलाई से संम्बन्धित प्रतिष्ठान गुरूवार, आजमगढ़ नगर पालिका में अन्य दुकानेे एवं वाणिज्य अधिष्ठान हेतु रविवार (सिविल लाईन, कलेक्ट्री कचहरी, रोडवेज, चैक क्षेत्र से ब्रम्हस्थान, पहाड़पुर, बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी, गुलामी का पूरा सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र) शनिवार (नदी उस पार के समस्त प्रतिष्ठान जैसे-सिधारी, नरौली, सर्फुद्दीनपुर, बेलईसा, हरवंशपुर सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र), अन्य दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान हेतु सरायमीर टाउन एरिया में सोमवार, मुबाकरपुर नगरपालिका में मुंगलवार, फूलपुर टाउन एरिया में बुद्धवार, निजामाबाद टाउन एरिया में शनिवार, अतरौलिया टाउन एरिया में मंगलवार, लालगंज टाउन एरिया में शनिवार, ठेकमा टाउन एरिया में बुद्धवार, जीयननुपर टाउन एरिया मे शनिवार, रानी की सराय में बुद्धवार, बिलरियागंज टाउन एरिया में शुक्रवार, मेहनगर बाजार में बुद्धवार, कप्तानगंज बाजार में बुद्धवार, जहानागंज बाजार में शनिवार, महराजगंज टाउन एरिया में शनिवार, लाटघाट बाजार में शनिवार एवं मेहनाजपुर बाजार में शनिवार साप्ताहिक बन्दी रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment