.

.

.

.
.

आज़मगढ़: खेत में चला रहे थे असलहा फैक्टरी, पुलिस ने 01 को दबोचा,02 फरार



02 कट्टे ,कारतूस और अर्ध निर्मित कट्टों समेत कई उपकरण बरामद 

आजमगढ: रौनापार थाना पुलिस ने अवैध असलहे बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मौके से 02 कट्टे , कारतूस और अर्ध निर्मित असलहों समेत तमाम उपकरण बरामद किया है । एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 15.09.2020 को थानाध्यक्ष रौनापार नवल किशोर सिंह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन करते हुए हैदराबाद बाजार में मौजूद थे उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि इस समय रोशनगंज गांव के पास गन्ना के खेत में कुछ लोग कट्टा बना रहे है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव को बुलाकर सूचना से अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के मौके पर पहुचकर देखा गया की गन्ने के खेत में रोशनी आ रही थी जहां तीन व्यक्ति दिखाई दिये । रोशनी के पास पहुचकर रोका-टोका गया तो वहा मौजूद तीन व्यक्ति भागने लगे । पुलिस बल द्वारा दौडाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश राम पुत्र सिधई राम निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार । मौके पर जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से एक अदद कट्टा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । फरार अभियुक्तो का नाम पता पुछने पर अभियुक्त ने बताया कि वे दोनो मेरे दोस्त है जिनका नाम जुगनू उर्फ प्रमोद पुत्र रामजीत निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार और रामनाथ यादव पुत्र श्याम देव यादव निवासी हैदराबाद आजमगढ है । मौके पर मौजूद सामानो को देखा गया तो कट्टा बनाने का उपकरण के साथ ही वहा रखी बोरी से एक अदद कट्टा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । एसपी के बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त लम्बे समय से कट्टे बनाने का कार्य करता रहा है और पूर्व में जेल भी जा चुका है । यह गिरोह आर्डर पर अवैध असलहे भी तैयार करता था, पकड़े गए बदमाश ने बहुत से लोगों के नाम बताया है जिन्हें तमंचे बेचे गए हैं। पुलिस अब खरीदने वाले लोगों की तलाश में लगी है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment