.

महामारी और बाढ़ से स्थिति विकट है, राहत के नाम पर सरकार छलावा कर रही है- अजय कुमार लल्लू


सरकारी अमला बाढ़ पीड़ितों की सहायता के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है - अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

आजमगढ़ 10 अगस्त 2020 : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (विधायक) ने आजमगढ़ जनपद के बाढ़ ग्रस्त गांव महुला, टेकनपुर , हैदराबाद एवं सहदेवगंज का दौरा किया एवं कटान का निरीक्षण किया, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना । उनके पूरे दौरे में आजमगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह अपनी पूरी टीम एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (विधायक) ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा कि बाढ़ से स्थिति काफी विकट है एक तो कोरोना महामारी के कारण लोगों के पास काम नहीं है, उधर राहत के नाम पर सरकार छलावा कर रही है मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीगण उड़न खटोले में बैठकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं मात्र हवाई निरीक्षण समस्या का समाधान नहीं है। मनुष्यों को खाद्यान्न तथा पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो गया है, सरकारी अमला बाढ़ पीड़ितों की सहायता के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है सरकार को चाहिये कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाएं जिससे हर वक्त आने वाली तबाही को रोका जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बाढ़ ग्रस्त लोगों की हर संभव सहायता करें।
उसके उपरांत उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विगत दिनो जानलेवा हमले में घायल कांग्रेस जिला सचिव राजीव मिश्रा के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
उसके उपरांत उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरसी ( भदुली) गांव पहुचे जहां विगत दिनो युवा कांग्रेस (लालगंज) अध्यक्ष कृपाशंकर यादव के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
दौरे के अंत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आजमगढ़ सिधारी स्थित रामलीला मैदान के पास ट्रांसफार्मर विस्फोट में घायल प्रताप मद्धेशिया और सुनील मौर्या के परिवार से ग्लोबल अस्पताल में मुलाकात करेंगे जहां उनका इलाज चल रहा है और उन्हें 25-25 हजार रूपये की नकद सहायता धनराशि उपलब्ध कराएंगे दौरे में मुख्य रुप से पूर्व अध्यक्ष हवलदार सिंह, पंडित आशुतोष द्विवेदी, तेज बहादुर यादव, मन्नू यादव ओंकार पांडेय,राजाराम यादव, मुकेश राय ,अजीतराय, हरिकेश मिश्रा, दिनेश यादव, मुन्नू यादव पूर्णमासी प्रजापति, रविकांत त्रिपाठी, अमर बहादुर यादव, अजीज इमाम मंजीत यादव, रवि शंकर पांडेय, अंशू राय,विवेक राय, स्वदेश गुप्ता, निर्मला भारती अनिरुद्ध, संतोष सिंह, काजी अकीलुरहमान, सुरेश यादव, पंकज मोहन महेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र आदि लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment