.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 03 दुकाने सील हुईं

लोगों की लापरवाही देख प्रशासन हुआ सख्त, पूर्व में दो अस्पताल भी सील हुए थे

आजमगढ़। जिले में जहां एक तरफ कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं लोग इस भयानक महामारी को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। बाजारों में लोग बिना मास्क के घुमते नजर आ जाएंगे। यहीं नहीं दुकानों पर खरीदारी के लिए भी लोग भीड़ लगा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसी के चलते अब जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाया है और बाजारों में सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क के प्रयोग की स्थिति जांचने के निर्देश दिए थे । 02 दिन पहले एसडीएम सदर की छापेमारी में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन न करने पर शहर के दो अस्पताल सील किये गए थे । इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार सदर , प्रभारी निरीक्षक और नायब तहसील के नेतृत्व में एक टीम ने शहर में अभियान चलाया। टीम ने नगर के ‌शंकर जी मूर्ति, चौक आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शंकर जी मूर्ति स्थित कन्हैया मोबाइल एंड वांच प्रतिष्ठान पर कोविड-19 महामारी गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया। वहां पांच से अधिक की संख्या में लोग दुकान में एकत्र थे। यहीं नहीं अन्य कोई एहतियात भी नहीं बरता जा रहा था। इसी क्रम में टीम ने विमल मेडिकल और ब्यूटी मेन्स पार्लर चौक पर नियमों का उल्लंघन पाया। तहसीलदार सदर के निर्देश पर टीम ने उक्त तीनों ‌दुकानों को सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। टीम में आरआई अशोक कुमार, लेखपाल अनिल राय, कुलदीप यादव सहित पुलिस की टीम शामिल थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment