.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वरिष्ठ अधिवक्ता की कोराेना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही हुई मौत

रोडवेज पर लगे शिविर में गए थे जांच कराने, हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित

उनका सदावर्ती मुहल्ला स्थित घर पहले से ही कांटेन्मेंट जोन में था

आजमगढ़: रोडवेज पर लगे कैंप में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद लगभग 65 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता को लेकर एंबुलेंसकर्मी राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। डा. नियाज हसन ने बताया कि सीएमओ व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई। मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि शासन की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रोडवेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटिजेन किट से जांच
के लिए शिविर लगाया गया है, जहां कोरोना संंदिग्ध लोगों की निश्शुल्क जांच की जा रही है। रविवार को काफी संख्या में लोग जांच कराने के लिए पहुंचे थे। शहर के सदावर्ती निवासी अधिवक्ता भी जांच के लिए गए थे। सैंपल की जांच रिपोर्ट जैसे ही कोरोना पॉजिटिव आई कि उनकी हालत बिगड़ गई। श्वांस तेजी से चलने लगी और वे अचेत हो गए। आननफान एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिवक्ता के सदावर्ती स्थित आवास पहुंच गए,जहां स्वजनों को सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी की गई। मृतक का सदावर्ती मुहल्ला स्थित घर पहले से ही कांटेन्मेंट जोन में था ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment