.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शहर में 06 स्थानो समेत बने 22 नए कंटेन्मेंट जोन

शहर के बलरामपुर ,बाजबहादुर, सीताराम, हीरापट्टी, सिधारी पूर्वी में बने हॉटस्पॉट 

आजमगढ़ 03 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 02 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम रसूलपुर जयद्रयथी, तहसील लालगंज, 2-जोलहा टोलावाली गली नगर पंचायत अतरौलिया, 3-राजस्व ग्राम मुज्जफरपुर, मेहनगर, 4-राजस्व ग्राम टीकापुर (तहबरपुर बाजार) तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम टीकापुर (रैसिंहपुर रोड) तहसील निजामाबाद, 6-मुहल्ला बाजबहादुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-राजस्व ग्राम परानापुर, तहसील सदर, 8-मुहल्ला सीताराम नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम इटौरा साटन, तहसील सगड़ी, 10-राजस्व ग्राम चैकी नसरतपुर, तहसील लालगंज, 11-राजस्व ग्राम बरवां, तहसील लालगंज, 12-राजस्व ग्राम चैकीगजोर, तहसील लालगंज, 13-राजस्व ग्राम इमलीपुर, तहसील सगड़ी, 14-राजस्व ग्राम बूढ़नपुर, तहसील बूढ़नपुर, 15-
राजस्व ग्राम अहरौला, तहसील बूढ़नपुर, 16-राजस्व ग्राम ईश्वरपुर पहुनी, तहसील बूढ़नपुर, 17-राजस्व ग्राम मोलनापुर नत्थनपट्टी, तहसील बूढ़नपुर, 18-केन्द्रीय विद्यालय रोड हीरापट्टी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-मुहल्ला सिधारी पूर्वी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 20-मुहल्ला बलरामपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-मुहल्ला सिधारी पूर्वी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 22-राजस्व ग्राम उदयपुर, तहसील फूलपुर में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुष्टि है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-गोसाई की बाजार, राजस्व ग्राम रसूलपुर जयद्रयथी, तहसील लालगंज, 2-वार्ड नं0 11, जोलहा टोला वाली गली, नगर पंचायत अतरौलिया, 3-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम मुज्जफरपुर मेहनगर, 4-तिरोह से तहबरपुर बाजार, राजस्व ग्राम टीकापुर तहसील निजामाबाद, 5-तिराहे से रैसिंहपुर रोड, राजस्व ग्राम टीकापुर तहसील निजामाबाद, 6-अनीस के घर से वकील अहमद के घर तक, मुहल्ला बाजबहादुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-विवेक सिंह के घर के आस-पास, राजस्व ग्राम परानापुर तहसील सदर, 8-अभिषेक सिंह के घर के आस-पास, मुहल्ला सीताराम नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 9-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम इटौरा साटन, तहसील सगड़ी, 10-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम चैकी नसरतपुर तहसील लालगंज, 11-तेलियाना बस्ती, राजस्व ग्राम बरवां, तहसील लालगंज, 12-राजस्व ग्राम चैकीगजोर तहसील लालगंज, 13-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम इमलीपुर, तहसील सगड़ी, 14-रामचन्द्र शर्मा के घर के आस-पास अतरैठ रोड, राजस्व ग्राम बूढ़नपुर तहसील बूढ़नपुर, 15-मछरहटा के दक्षिण कप्तानगंज मार्ग, राजस्व ग्राम अहरौला, तहसील बूढ़नपुर, 16-विवेकानन्द स्कूल के आस-पास, राजस्व ग्राम ईश्वरपुर पहुनी तहसील बूढ़नपुर, 17-अजय यादव के घर के आस-पास, राजस्व ग्राम मोलनापुर नत्थनपट्टी तहसील बूढ़नपुर, 18-अमित कुमार सिंह के घर के आस-पास, केन्द्रीय विद्यालय रोड हीरापट्टी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-डॉ0 अरशद के घर से मुहम्मद शाहिद के घर तक, मुहल्ला सिधारी पूर्वी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 20-मु0 वकील के घर से तंजीम बानो के घर तक, मुहल्ला बलरामपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-भूपेन्द्र सिंह के घर के आस-पास, मुहल्ला सिधारी पूर्वी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 22-श्रीमती शांति बरनवाल के घर के आस-पास, राजस्व ग्राम ऊदपुर नगर पंचायत फूलपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment