.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 25 नए कंटेन्मेंट जोन बने,17 कंटेन्मेंट जोन समाप्त हुए

शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं प्रतिबंधित क्षेत्र

आजमगढ़ 02 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 01 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद के शासनादश सख्या गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1.यादव बस्ती, राजस्व ग्राम सराय सैफ, तहसील निजामाबाद 2.ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम सुल्तानपुर, तहसील निजामाबाद, 3.कयूम के घर से छांगुर के घर तक, वार्ड नं 09 नई बाजार, नगर पंचायत सरायमीर, 4.नहर के पश्चिम बस्ती, राजस्व ग्राम तहबरपुर, तहसील निजामाबाद, 5.संजय यादव के घर के आस पास, रेलवे स्टेशन माल गोदाम चौराहा, मुहल्ला मूसेपुर, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 6. सूरज टाकीज के पीछे, रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7.अशोक के घर के आस पास, बड़का पूरा, राजस्व ग्राम जाफरपुर तहसील, सदर, 8.गोवन्द के घर के आस पास रजिस्ट्री कार्यालय, हाइडिल सिधारी, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 9.जल निगम से भरत के घर तक, मुहल्ला पूराखिजिर, रोडवेज, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 10.सिकन्दर मास्टर के घर से लालजीत के घर तक राजस्व ग्राम सेमरहा, तहसील सदर, 11.आदिल लोरी के घर के आस पास मुहल्ला अलीनगर, थाना रोड नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 12.सब्जी मण्डी के विपरीत, निकट केशरी चौक, वार्ड सं0-3 नगर पंचायत अतरौलिया, 13.राजस्व ग्राम रसूलपुर उर्फ पासीपुर, तहसील बूढ़नपुर, 14.अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम जमीन मुहम्मदपुर, तहसील सगड़ी, 15.मजरा अडियार, राजस्व ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता दोयम, तहसील सगड़ी, 16.रावत बस्ती, राजस्व ग्राम साफीपुर उर्फ सरूपहा, तहसील लालगंज, 17.स्टेट बैंक के बगल नहर पर राजस्व ग्राम रेतवा चन्द्रभानपुर, तहसील लालगंज, 18.कंजहित बाजार, राजस्व ग्राम कंजहित, तहसील लालगंज, 19.वार्ड नं0-10, गोला बाजार, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 20. चकिया बस्ती, राजस्व ग्राम बालपुर, तहसील लालगंज, 21.यादब बस्ती, राजस्व ग्राम पॉतीखुर्द, तहसील सगड़ी, 22.रामनयन दूबे के घर के आस पास, राजस्व ग्राम चकगोरया, तहसील सदर, 23.विनोद कुमार के घर के आस पास, राजस्व ग्राम सलेमपुर, तहसील सदर, 24.देवानन्द के मकान से रामअवध के मकान तक, राजस्व ग्राम नैठी, तहसील सदर, 25.सुनिल के घर से आजाद के घर तक, राजस्व ग्राम टेउखर, तहसील सदर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। 

इन स्थानो पर समाप्त हुए कंटेन्मेंट जोन
जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-एकरामपुर, सदर, 2-सुराई, सदर, 3-पटना अहियाई, मेंहनगर, 4-अवॉव, सदर, 5-कटघर निजामाबाद, 6-कोडर, निजामाबाद, 7-मिट्ठनपुर, निजामाबाद, 8-मिर्जापुर, निजामाबाद, 9-जोलहा टोला, न0पं0 अतरौलिया, 10-मसीरपुर, लालगंज, 11-छज्जोपट्टी, फूलपुर, 12-जोलहापुर, सगड़ी, 13-रसूलपुर, सदर, 14-अमुआरी नरायनपुर, सगड़ी, 15-पहाड़पुर, न0पा0 आजमगढ़, 16-देवारा आराजी नैनीजोर, सगड़ी, 17-कालीनगंज, न0पा0 आजमगढ़ हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 30 जुलाई 2020 द्वारा दिए गए निर्देश जनपद के अन्य क्षेत्रों की भांति उपरोक्त क्षेत्र में भी लागू होंगे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment