.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 30 अगस्त की कोरोना रिपोर्ट पर बनाये गए 26 कंटेन्मेंट जोन

आजमगढ़ 31 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 30 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-श्रीमती सुमन के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मित्तूपूर तहसील सदर, 2-डाॅ0 रामकेवल के आवास सं0 3/6 आवासीय परिसर सदर अस्पताल, हर्रा की चुंगी (बलरामपुर) नगर पालिका आजमगढ़, 3-विकास के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जमालपुर तहसील सदर, 4-रमेश के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0राहुल नगर मड़या, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-नन्हकू के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जलालपुर तहसील सदर, 6-रबी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम घोरठ तहसील सदर, 7-शैलेस के घर के आस पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर, राजस्व ग्राम हीरापट्टी तहसील सदर, 8-रेनू के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सेहदा तहसील सदर, 9-शिवप्रकाश के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नसीरूद्दीनपुर तहसील सदर, 10-रूपनरायन के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कोलपाण्डेय तहसील सदर, 11-अनिल के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कोलबाजबहादुर तहसील सदर, 12-मजरा राजभर बस्ती, राजस्व ग्राम मेंहदीपट्टी तहसील सगड़ी, 13-राय बस्ती, राजस्व ग्राम बरवां तहसील लालगंज, 14-राजस्व ग्राम दरियापुर नेवादा, तहसील लालगंज, 15-राय बस्ती, राजस्व ग्राम पुरन्दरपुर, तहसील मार्टीनगंज, 16-आवासीय परिसर थाना दीदीरगंज, राजस्व ग्राम दीदारगंज, तहसील मार्टीनगंज, 17-सचिन कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम भरमा तहसील फूलपुर, 18-मजरा दयालपुर मोड़, राजस्व ग्राम रानीपुर रजमो तहसील मेंहनगर, 19-मजरा बिन्द्र बाजार राम जानकी मंदिर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम रानीपुर रजमों, तहसील मेंहनगर, 20-अशोक के घर के आस पास का क्षेत्र, वार्ड नं0 10, ठठेरी बाजार नगर पंचायत सरायमीर, 21-नीरज के घर के आस पास का क्षेत्र, मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 22-अशोक के मकान के आस पास का क्षेत्र, कृष्णा नगर कालोनी, नई बस्ती राजस्व ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 23-श्रीमती प्रतिभा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अनेई, तहसील सदर, 24-जय गोविन्द के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम फैजपुर तहसील सदर, 25-दर्जी बस्ती का सम्पूर्ण क्षेत्र, राजस्व ग्राम सुम्भी, तहसील सदर, 26-प्रदीप के घर के आस पास का क्षेत्र, राहुल स्कूल के सामने वाली गली, मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment